इंजीनियर ने दहेज के डेढ़ लाख रुपए वापस किए:501 रुपए से कराया शगुन का टीका, सउदी अरब में करता है नौकरी

मैहर। जिले के रसमनगर ब्लाक के एक छोटे से गांव के युवक ने दहेज प्रथा के खिलाफ नजीर पेश की है। सउदी अरब में इंजीनियर युवक ने गांव में तिलक समारोह के दौरान मिले डेढ़ लाख रुपए लौटा दिए और शगुन का सिर्फ 501 रुपए लिए। इंजीनियर राकेश पटेल का तिलक समारोह 5 दिसंबर को झगरहा में था। वधू पक्ष की तरफ से थाल में डेढ़ लाख रुपए रखे गए थे। समारोह के दौरान ही थाल में रखी नगदी देख राकेश ने तिलक चढ़वा रहे पंडित जी को बीच मे ही टोकते हुए थाल में रखे डेढ़ लाख रुपए यह कह कर हटवा दिए कि उसे दहेज नही चाहिए। वधू पक्ष द्वारा शगुन बताने पर राकेश ने सिर्फ 501 रुपए लेकर तिलक चढ़वा लिया। सब कर रहे है तारीफ तिलक समारोह में शामिल लोग राकेश पटेल की दहेज विरोधी सोच के कायल हो गए। सभी राकेश के इस फैसले की तारीफ कर रहे है। उधर, राकेश ने कहा कि वो दहेज प्रथा के सख्त खिलाफ है और इसके लिए हर समाज के लोगो को आगे आना होगा।

इंजीनियर ने दहेज के डेढ़ लाख रुपए वापस किए:501 रुपए से कराया शगुन का टीका, सउदी अरब में करता है नौकरी
मैहर। जिले के रसमनगर ब्लाक के एक छोटे से गांव के युवक ने दहेज प्रथा के खिलाफ नजीर पेश की है। सउदी अरब में इंजीनियर युवक ने गांव में तिलक समारोह के दौरान मिले डेढ़ लाख रुपए लौटा दिए और शगुन का सिर्फ 501 रुपए लिए। इंजीनियर राकेश पटेल का तिलक समारोह 5 दिसंबर को झगरहा में था। वधू पक्ष की तरफ से थाल में डेढ़ लाख रुपए रखे गए थे। समारोह के दौरान ही थाल में रखी नगदी देख राकेश ने तिलक चढ़वा रहे पंडित जी को बीच मे ही टोकते हुए थाल में रखे डेढ़ लाख रुपए यह कह कर हटवा दिए कि उसे दहेज नही चाहिए। वधू पक्ष द्वारा शगुन बताने पर राकेश ने सिर्फ 501 रुपए लेकर तिलक चढ़वा लिया। सब कर रहे है तारीफ तिलक समारोह में शामिल लोग राकेश पटेल की दहेज विरोधी सोच के कायल हो गए। सभी राकेश के इस फैसले की तारीफ कर रहे है। उधर, राकेश ने कहा कि वो दहेज प्रथा के सख्त खिलाफ है और इसके लिए हर समाज के लोगो को आगे आना होगा।