इंदौर भाजयुमो उपाध्यक्ष गोयल पर अब धमकाने का केस:क्लब एंड रेस्टोरेंट के एग्जीक्यूटिव हेड ने दर्ज कराई शिकायत,दो करोड़ के फर्जीवाड़े में भी आरोपी है कपिल
इंदौर भाजयुमो उपाध्यक्ष गोयल पर अब धमकाने का केस:क्लब एंड रेस्टोरेंट के एग्जीक्यूटिव हेड ने दर्ज कराई शिकायत,दो करोड़ के फर्जीवाड़े में भी आरोपी है कपिल
इंदौर की एमआईजी पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल पर एक ओर केस दर्ज किया है। गोयल पर क्लब एंड रेस्टोरेंट के एग्जीक्यूटिव हेड को धमकाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस अब जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करेगी। बता दें कि दो दिन पहले ही कपिल और उसकी पत्नी के खिलाफ एक व्यापारी की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस ने दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। टीआई सीबी सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह की शिकायत पर बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उसके साथी चंद्रमूल चंदानी के खिलाफ धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कुलदीप ने बताया कि उसका खुद का रेस्टोरेंट भी है। 13 अगस्त को चंद्रमूल चंदानी के सीओडी क्लब में कुलदीप ने बतौर एग्जीक्यूटिव हेड जॉइन किया था। 20 हजार रुपए सैलरी तय हुई। चंद्रमूल ने अगले माह 20 हजार रुपए भी दिए। लेकिन उसके अगले महीने से सैलरी देने में आनाकानी करने लगा। कॉल किया तो उसने कहा कि आपकी सैलरी नहीं मिलेगी। रिक्वेस्ट करने पर भी नहीं माना और कहने लगा कि लेबर कोर्ट चले जाओ। इसके बाद चंदानी ने कहां कि कपिल तुम्हें कॉल कर लेगा। कुलदीप ने जब कहा कि वो कपिल को नहीं जानता और उसके यहां नौकरी नहीं की है। इस पर चंदानी ने फोन काट दिया। मंगलवार शाम को कपिल ने कुलदीप को कॉल आया। कुलदीप ने अपने दोस्तों सुरेंद्र अरोरा, सुखदीप पटेल और सोनू अहिरवार के सामने स्पीकर पर कॉल उठाया। इस दौरान कॉल कान्फ्रेंस पर था। उसमें चंद्रमूल चंदानी भी जुड़ा था। कपिल धमकाने लगा और कहा कि स्कीम नंबर-130 आ जाओ। इसके बाद कहने लगा कि आज का अखबार नहीं पढ़ा क्या? फिर जान से मारने की धमकी दी। जब कपिल से कहा कि तुम्हें नहीं जानता मेरी बात चंदानी से हुई थी, तो कपिल गालियां देने लगा और सिख धर्म को लेकर गलत बातें की। इसके बाद थाने आकर पुलिस को पूरी बात बताई। कपिल गोयल ने होटल मालिक के चक्कर में पीड़ित को धमकाया था। शिकायत आई थी तो केस दर्ज किया गया है। - सीबी सिंह, टीआई एमआईजी मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें इंदौर में BJP युवा मोर्चा उपाध्यक्ष-पत्नी पर केस इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने एक व्यापारी की शिकायत पर बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उसकी पत्नी दीपिका के खिलाफ 420,406,34 धारा में केस दर्ज किया है। व्यापारी ने अप्रैल 2024 में उपाध्यक्ष के खिलाफ कमिश्नर को लिखित शिकायत की थी। मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों को आरोपी बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें
इंदौर की एमआईजी पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल पर एक ओर केस दर्ज किया है। गोयल पर क्लब एंड रेस्टोरेंट के एग्जीक्यूटिव हेड को धमकाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस अब जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करेगी। बता दें कि दो दिन पहले ही कपिल और उसकी पत्नी के खिलाफ एक व्यापारी की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस ने दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। टीआई सीबी सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह की शिकायत पर बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उसके साथी चंद्रमूल चंदानी के खिलाफ धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कुलदीप ने बताया कि उसका खुद का रेस्टोरेंट भी है। 13 अगस्त को चंद्रमूल चंदानी के सीओडी क्लब में कुलदीप ने बतौर एग्जीक्यूटिव हेड जॉइन किया था। 20 हजार रुपए सैलरी तय हुई। चंद्रमूल ने अगले माह 20 हजार रुपए भी दिए। लेकिन उसके अगले महीने से सैलरी देने में आनाकानी करने लगा। कॉल किया तो उसने कहा कि आपकी सैलरी नहीं मिलेगी। रिक्वेस्ट करने पर भी नहीं माना और कहने लगा कि लेबर कोर्ट चले जाओ। इसके बाद चंदानी ने कहां कि कपिल तुम्हें कॉल कर लेगा। कुलदीप ने जब कहा कि वो कपिल को नहीं जानता और उसके यहां नौकरी नहीं की है। इस पर चंदानी ने फोन काट दिया। मंगलवार शाम को कपिल ने कुलदीप को कॉल आया। कुलदीप ने अपने दोस्तों सुरेंद्र अरोरा, सुखदीप पटेल और सोनू अहिरवार के सामने स्पीकर पर कॉल उठाया। इस दौरान कॉल कान्फ्रेंस पर था। उसमें चंद्रमूल चंदानी भी जुड़ा था। कपिल धमकाने लगा और कहा कि स्कीम नंबर-130 आ जाओ। इसके बाद कहने लगा कि आज का अखबार नहीं पढ़ा क्या? फिर जान से मारने की धमकी दी। जब कपिल से कहा कि तुम्हें नहीं जानता मेरी बात चंदानी से हुई थी, तो कपिल गालियां देने लगा और सिख धर्म को लेकर गलत बातें की। इसके बाद थाने आकर पुलिस को पूरी बात बताई। कपिल गोयल ने होटल मालिक के चक्कर में पीड़ित को धमकाया था। शिकायत आई थी तो केस दर्ज किया गया है। - सीबी सिंह, टीआई एमआईजी मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें इंदौर में BJP युवा मोर्चा उपाध्यक्ष-पत्नी पर केस इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने एक व्यापारी की शिकायत पर बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उसकी पत्नी दीपिका के खिलाफ 420,406,34 धारा में केस दर्ज किया है। व्यापारी ने अप्रैल 2024 में उपाध्यक्ष के खिलाफ कमिश्नर को लिखित शिकायत की थी। मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों को आरोपी बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें