एसटीआर में रुद्रा टाइगर ने किया सांभर का शिकार:तालाब के गहरे पानी से जबड़े में फंसाकर बाहर लाया; पर्यटकों ने बनाया VIDEO
एसटीआर में रुद्रा टाइगर ने किया सांभर का शिकार:तालाब के गहरे पानी से जबड़े में फंसाकर बाहर लाया; पर्यटकों ने बनाया VIDEO
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक बार फिर टाइगर का रोमांचित करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जिसमें रुद्रा टाइगर एक सांभर का शिकार करने तालाब में कूदा और गहरे पानी से सांभर को जबड़े में दबाकर बाहर लाया और फिर जमीन पर घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। शिकार करने और फिर खाने के लिए सांभर को बाहर ले जाने का नजारे को जंगल सफारी करने गए टूरिस्टों ने देखा। उन्होंने इस रोमांचित नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। पर्यटकाें ने बनाया वीडियो बता दें कि, जनवरी माह में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मढ़ई और चूरना पहुंच रहे है। जहां टूरिस्ट को सिंगल टाइगर, टाइगर फैमिली समेत अन्य वन्यप्राणियों के दीदार हो रहे है। हाल ही में टाइगर के भालू से डरकर भागने के अलग-अलग दो वीडियो सामने आए थे। अब चूरना से रुद्रा टाइगर का तालाब के गहरे पानी में कूदकर सांभर का शिकार कर खिंचकर बाहर लाने का वीडियो सामने आया। जो चूरना जोन के भीमकुंड के पास तालाब का है। जंगल सफारी कर रहे टूरिस्ट ने इसे कैमरे में कैद किया। शनिवार को टूरिस्ट जब सफारी कर रहे थे, तब ही टाइगर शिकार के लिए सांभर का पीछा कर रहा था। सांभर ने बचने के लिए पानी से भरे तालाब में जा गिरा। टाइगर ने तालाब में कूदकर सांभर को दबोच लिया। फिर खींचकर पानी से बाहर लाया और घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकार करने के बाद तालाब किनारे बैठे रहा रुद्रा टाइगर एसटीआर के बोरी के सहायक संचालक विनोद वर्मा ने बताया कि वीडियो में दिख रहा टाइगर का नाम रुद्रा है। जो 4 साल का मेल युवा टाइगर है। वह कैट नाम की बाघिन से जन्मा था। वह चुरना में मालनी नदी के आसपास अधिकांश दिखता है। शनिवार को ही रुद्रा ने सांभर का शिकार कर उसे खाया। फिर वो सुबह और शाम को पर्यटकों को तालाब किनारे आराम फरमाते भी नजर आया। यह खबर भी पढ़ें... दुम दबाकर भागा टाइगर, भालू ने खदेड़ा:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रोमांचित करने वाला नजारा; टूरिस्ट ने बनाया VIDEO ये घटनाक्रम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में शनिवार सुबह का है। मॉर्निंग जंगल सफारी के दौरान राम सिंह नाम के नेचुरलिस्ट ने अपने कैमरे में रोमांचित करने वाले वाला ये नजारा कैद किया है। 8 सेकंड का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक बार फिर टाइगर का रोमांचित करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जिसमें रुद्रा टाइगर एक सांभर का शिकार करने तालाब में कूदा और गहरे पानी से सांभर को जबड़े में दबाकर बाहर लाया और फिर जमीन पर घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। शिकार करने और फिर खाने के लिए सांभर को बाहर ले जाने का नजारे को जंगल सफारी करने गए टूरिस्टों ने देखा। उन्होंने इस रोमांचित नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। पर्यटकाें ने बनाया वीडियो बता दें कि, जनवरी माह में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मढ़ई और चूरना पहुंच रहे है। जहां टूरिस्ट को सिंगल टाइगर, टाइगर फैमिली समेत अन्य वन्यप्राणियों के दीदार हो रहे है। हाल ही में टाइगर के भालू से डरकर भागने के अलग-अलग दो वीडियो सामने आए थे। अब चूरना से रुद्रा टाइगर का तालाब के गहरे पानी में कूदकर सांभर का शिकार कर खिंचकर बाहर लाने का वीडियो सामने आया। जो चूरना जोन के भीमकुंड के पास तालाब का है। जंगल सफारी कर रहे टूरिस्ट ने इसे कैमरे में कैद किया। शनिवार को टूरिस्ट जब सफारी कर रहे थे, तब ही टाइगर शिकार के लिए सांभर का पीछा कर रहा था। सांभर ने बचने के लिए पानी से भरे तालाब में जा गिरा। टाइगर ने तालाब में कूदकर सांभर को दबोच लिया। फिर खींचकर पानी से बाहर लाया और घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकार करने के बाद तालाब किनारे बैठे रहा रुद्रा टाइगर एसटीआर के बोरी के सहायक संचालक विनोद वर्मा ने बताया कि वीडियो में दिख रहा टाइगर का नाम रुद्रा है। जो 4 साल का मेल युवा टाइगर है। वह कैट नाम की बाघिन से जन्मा था। वह चुरना में मालनी नदी के आसपास अधिकांश दिखता है। शनिवार को ही रुद्रा ने सांभर का शिकार कर उसे खाया। फिर वो सुबह और शाम को पर्यटकों को तालाब किनारे आराम फरमाते भी नजर आया। यह खबर भी पढ़ें... दुम दबाकर भागा टाइगर, भालू ने खदेड़ा:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रोमांचित करने वाला नजारा; टूरिस्ट ने बनाया VIDEO ये घटनाक्रम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में शनिवार सुबह का है। मॉर्निंग जंगल सफारी के दौरान राम सिंह नाम के नेचुरलिस्ट ने अपने कैमरे में रोमांचित करने वाले वाला ये नजारा कैद किया है। 8 सेकंड का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।