कलेक्ट्रेट में मनरेगा के फर्जीवाड़े की शिकायत:आरोप- JCB से कराया योजना का काम, अपात्रों के जॉब कार्ड पर हुआ भुगतान
कलेक्ट्रेट में मनरेगा के फर्जीवाड़े की शिकायत:आरोप- JCB से कराया योजना का काम, अपात्रों के जॉब कार्ड पर हुआ भुगतान
मुरैना के सबलगढ़ कस्बे के पहाड़ी गांव में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां गांव के मजदूरों के लिए चलाई गई मनरेगा योजना का काम JCB से कराया गया है। इसके साथ ही अपात्र लोगों के जॉब कार्ड बनाकर भुगतान किया गया है। इसकी शिकायत एक युवक ने कलेक्टर कार्यालय में की है। मामला सबलगढ़ जिले के पहाड़ी गांव का है। कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे एक युवक ने बताया कि उसके गांव पहाड़ी में सरपंच व सचिव ने मिलकर मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा किया है। उन लोगों ने अपात्र लोगों के जॉब कार्ड बनाए और उनमें मजदूरों के हक की राशि का भुगतान किया। यह भुगतान वर्ष 2023-24 में किया गया है। सवा सौ मजदूरों का मारा हक युवक कुंअरपाल रावत ने बताया कि पहाड़ी गांव में लगभग सवा सौ मजदूरों के हक की राशि अपात्रों को बांट दी गई है। उन लोगों के जॅाब कार्ड बनाकर भुगतान किए गए हैं जो मजदूर नहीं है। उनमें से कोई शिक्षक है, कोई लड़की है। वह लड़कियां है जिनकी शादी नहीं हुई है या फिर हो चुकी हैं और अपनी ससुराल में रह रही हैं। उनके जॉब कार्ड बने हुए हैं और उनमें मनरेगा योजना के तहत भुगतान किया जा रहा है। यह भुगतान पिछले वर्ष 2023 से लेकर इस वर्ष 2024 तक किया गया है। दो साल के अन्दर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। यह निर्माण दर्शाया गया कागजों में पहाड़ी गांव की सरपंच द्वारा मनरेगा योजना के तहत जो कार्य दर्शाए गए हैं उनमें 12 रपटा, 8 नालियां, तालाब तथा अन्य निर्माण कार्य दर्शाए गए हैं, जो कि हुए ही नहीं हैं। टीम बनाकर कराएंगे जांच मामले में जिला पंचालत सीईओ इच्छित गढ़पाले का कहना है कि पहाड़ी के सरपंच द्वारा की गई इस अनियमितता की टीम बनाकर जांच कराई जाएगी।
मुरैना के सबलगढ़ कस्बे के पहाड़ी गांव में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां गांव के मजदूरों के लिए चलाई गई मनरेगा योजना का काम JCB से कराया गया है। इसके साथ ही अपात्र लोगों के जॉब कार्ड बनाकर भुगतान किया गया है। इसकी शिकायत एक युवक ने कलेक्टर कार्यालय में की है। मामला सबलगढ़ जिले के पहाड़ी गांव का है। कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे एक युवक ने बताया कि उसके गांव पहाड़ी में सरपंच व सचिव ने मिलकर मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा किया है। उन लोगों ने अपात्र लोगों के जॉब कार्ड बनाए और उनमें मजदूरों के हक की राशि का भुगतान किया। यह भुगतान वर्ष 2023-24 में किया गया है। सवा सौ मजदूरों का मारा हक युवक कुंअरपाल रावत ने बताया कि पहाड़ी गांव में लगभग सवा सौ मजदूरों के हक की राशि अपात्रों को बांट दी गई है। उन लोगों के जॅाब कार्ड बनाकर भुगतान किए गए हैं जो मजदूर नहीं है। उनमें से कोई शिक्षक है, कोई लड़की है। वह लड़कियां है जिनकी शादी नहीं हुई है या फिर हो चुकी हैं और अपनी ससुराल में रह रही हैं। उनके जॉब कार्ड बने हुए हैं और उनमें मनरेगा योजना के तहत भुगतान किया जा रहा है। यह भुगतान पिछले वर्ष 2023 से लेकर इस वर्ष 2024 तक किया गया है। दो साल के अन्दर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। यह निर्माण दर्शाया गया कागजों में पहाड़ी गांव की सरपंच द्वारा मनरेगा योजना के तहत जो कार्य दर्शाए गए हैं उनमें 12 रपटा, 8 नालियां, तालाब तथा अन्य निर्माण कार्य दर्शाए गए हैं, जो कि हुए ही नहीं हैं। टीम बनाकर कराएंगे जांच मामले में जिला पंचालत सीईओ इच्छित गढ़पाले का कहना है कि पहाड़ी के सरपंच द्वारा की गई इस अनियमितता की टीम बनाकर जांच कराई जाएगी।