क्लास में कूलर की हवा मोड़ने पर विवाद:शिवपुरी के निजी कॉलेज में एलएलबी छात्र से मारपीट; दाे पर केस

शिवपुरी के दिनारा स्थित प्रीती ग्लोबल कॉलेज में एक छात्र के साथ कूलर की हवा मोड़ने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। एलएलबी छात्र गुलशन लोधी ने दिनारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है। मोटा बदरवा बौकी हिम्मतपुर निवासी गुलशन लोधी ने बताया कि वह क्लास में बैठा था। उसने अपने दोस्त के कहने पर कूलर की हवा अपनी तरफ मोड़ दी। इस पर सहपाठी राहुल यादव ने आपत्ति जताई और गालियां देने लगा। जब गुलशन ने इसका विरोध किया तो राहुल यादव और उसके साथी अंकित यादव ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट में गुलशन के सिर के दाहिने हिस्से, आंखों के पास और दाहिने कान में चोटें आईं। उसके गले पर भी खरोंच के निशान हैं। मारपीट के दौरान उसके कान से खून भी निकला। दाेनों पर केस दर्ज आरोपियों ने गुलशन को थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। गुलशन अपने भाई हरभजन के साथ थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

May 29, 2025 - 19:07
 0  5
क्लास में कूलर की हवा मोड़ने पर विवाद:शिवपुरी के निजी कॉलेज में एलएलबी छात्र से मारपीट; दाे पर केस
शिवपुरी के दिनारा स्थित प्रीती ग्लोबल कॉलेज में एक छात्र के साथ कूलर की हवा मोड़ने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। एलएलबी छात्र गुलशन लोधी ने दिनारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है। मोटा बदरवा बौकी हिम्मतपुर निवासी गुलशन लोधी ने बताया कि वह क्लास में बैठा था। उसने अपने दोस्त के कहने पर कूलर की हवा अपनी तरफ मोड़ दी। इस पर सहपाठी राहुल यादव ने आपत्ति जताई और गालियां देने लगा। जब गुलशन ने इसका विरोध किया तो राहुल यादव और उसके साथी अंकित यादव ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट में गुलशन के सिर के दाहिने हिस्से, आंखों के पास और दाहिने कान में चोटें आईं। उसके गले पर भी खरोंच के निशान हैं। मारपीट के दौरान उसके कान से खून भी निकला। दाेनों पर केस दर्ज आरोपियों ने गुलशन को थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। गुलशन अपने भाई हरभजन के साथ थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।