खंडवा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया:शक्कर तालाब की जमीन पर बने 10 टप्पर तोड़े; एसडीएम बोले- सड़क भी खुदवाएंगे
खंडवा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया:शक्कर तालाब की जमीन पर बने 10 टप्पर तोड़े; एसडीएम बोले- सड़क भी खुदवाएंगे
खंडवा में राजस्व एवं निगम प्रशासन का अमला शनिवार सुबह 8 बजे अतिक्रमण तोड़ने के लिए पहुंच गया। स्लॉटर हाउस से लगी शक्कर तालाब की जमीन पर बने टप्पर और पक्के मकानों को जेसीबी मशीन से तोड़कर हटाया गया। इस दौरान कार्रवाई का विरोध भी हुआ लेकिन अफसरों ने सख्ती बरती तो लोगों ने खुद आगे आकर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाने से दो दिन पहले क्षेत्र में मुनादी के साथ नोटिस दिए जा चुके थे। शक्कर तालाब की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिलने के बाद राजस्व विभाग ने कार्रवाई की। पूरी मशीनरी और श्रमिक अमला नगर निगम से बुलाया गया था। एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया कि शक्कर तालाब की जमीन पर लोगों ने भराव करके अतिक्रमण कर लिया था। बेशकीमती जमीन पर कब्जा हो गया था। धीरे-धीरे पक्के निर्माण होना शुरू हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद 10 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है। एसडीएम ने निगम अफसर से कहा- सड़क कैसे बना दी, इसे खुदवाएंगे दो साल पहले नगर निगम ने थाना मोघट रोड के पास इमलीपुरा आने के लिए ग्रेवल सड़क बनाई थी। अब इस पर डामरीकरण की तैयारी है। सड़क का अधिकांश हिस्सा शक्कर तालाब की जमीन पर बना हुआ है। सड़क बनाकर निगम ने अवैध बस्ती को पॉश एरिया में तब्दील कर दिया। आखिर, यह प्लानिंग किन अधिकारियों की थी। इधर, एसडीएम बजरंग बहादुर ने कार्रवाई के दौरान मौजूद नगर निगम के कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय से कहा कि यहां तालाब की जमीन पर सड़क कैसे बना दी गई। निगम अफसर ने कहा कि यह शहरी क्षेत्र में बायपास दिया गया है। इस पर एसडीएम ने कहा कि फिलहाल रास्ता बंद करेंगे, इसके बाद हम सड़क को खुदवाएंगे। आप सड़क बनाकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार महेश सोलंकी, पटवारी अशोक तंवर, रामशंकर मीणा, बलवंतसिंह चौहान, मोघट रोड टीआई धीरेश धारवाल आदि मौजूद थे। कब्जेदारों के समर्थन में पहुंचे पार्षद शब्बीर कादरी, कांग्रेस नेता शहजाद पंवार ने कहा कि आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्रवाई की जाए।
खंडवा में राजस्व एवं निगम प्रशासन का अमला शनिवार सुबह 8 बजे अतिक्रमण तोड़ने के लिए पहुंच गया। स्लॉटर हाउस से लगी शक्कर तालाब की जमीन पर बने टप्पर और पक्के मकानों को जेसीबी मशीन से तोड़कर हटाया गया। इस दौरान कार्रवाई का विरोध भी हुआ लेकिन अफसरों ने सख्ती बरती तो लोगों ने खुद आगे आकर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाने से दो दिन पहले क्षेत्र में मुनादी के साथ नोटिस दिए जा चुके थे। शक्कर तालाब की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिलने के बाद राजस्व विभाग ने कार्रवाई की। पूरी मशीनरी और श्रमिक अमला नगर निगम से बुलाया गया था। एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया कि शक्कर तालाब की जमीन पर लोगों ने भराव करके अतिक्रमण कर लिया था। बेशकीमती जमीन पर कब्जा हो गया था। धीरे-धीरे पक्के निर्माण होना शुरू हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद 10 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है। एसडीएम ने निगम अफसर से कहा- सड़क कैसे बना दी, इसे खुदवाएंगे दो साल पहले नगर निगम ने थाना मोघट रोड के पास इमलीपुरा आने के लिए ग्रेवल सड़क बनाई थी। अब इस पर डामरीकरण की तैयारी है। सड़क का अधिकांश हिस्सा शक्कर तालाब की जमीन पर बना हुआ है। सड़क बनाकर निगम ने अवैध बस्ती को पॉश एरिया में तब्दील कर दिया। आखिर, यह प्लानिंग किन अधिकारियों की थी। इधर, एसडीएम बजरंग बहादुर ने कार्रवाई के दौरान मौजूद नगर निगम के कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय से कहा कि यहां तालाब की जमीन पर सड़क कैसे बना दी गई। निगम अफसर ने कहा कि यह शहरी क्षेत्र में बायपास दिया गया है। इस पर एसडीएम ने कहा कि फिलहाल रास्ता बंद करेंगे, इसके बाद हम सड़क को खुदवाएंगे। आप सड़क बनाकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार महेश सोलंकी, पटवारी अशोक तंवर, रामशंकर मीणा, बलवंतसिंह चौहान, मोघट रोड टीआई धीरेश धारवाल आदि मौजूद थे। कब्जेदारों के समर्थन में पहुंचे पार्षद शब्बीर कादरी, कांग्रेस नेता शहजाद पंवार ने कहा कि आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्रवाई की जाए।