देवउठनी एकादशी पर 13 जोड़ों का विवाह कराया गया:बैंडबाजे के साथ निकली बारात, वर-वधु को गृहस्थी का सामान दिया
देवउठनी एकादशी पर 13 जोड़ों का विवाह कराया गया:बैंडबाजे के साथ निकली बारात, वर-वधु को गृहस्थी का सामान दिया
भिंड शहर में समाजसेवी संगठन बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। 13 जोड़ों ने सात फेरे लिए, सभी को गृहस्थी के उपयोगी सामान और उपहार प्रदान किए गए। शाम को पुलिस लाइन से 13 दूल्हों की बारात एक साथ चार बैंडबाजों की धुनों पर बग्गियों पर सज-धजकर निकली। फूलों से सजी इन बग्गियों पर बैठे दूल्हों के इस अद्भुत दृश्य ने बाजार में मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बारात पुलिस लाइन से होते हुए जेल रोड, माधौगंज हाट, हनुमान बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार, इटावा रोड और बाइपास से गुजरते हुए विवाह स्थल पहुंची। बारात में बैंड की धुनों पर बाराती जमकर नाचते हुए चले। विवाह स्थल पर फूलों की वर्षा से बारातियों और दूल्हों का स्वागत हुआ। 13 जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी बने
सम्मेलन में 13 जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी बने। इनमें शिवानी संग श्यामवीर, आतरी संग अनिल, श्यामा संग मोनू, गिरजा संग लक्ष्मीनारायण, विनीता संग आकाश, नीतू संग सुनीलसिंह, आरती संग सचिन, दुर्गेश संग जीतू, प्रीती संग बृजेश सिंह, पिंकी संग अंकित, कल्पना संग रोहित, सीमा संग जीतू और मोहिनी संग सुमेर शामिल हैं। समिति ने नवविवाहित जोड़ों को कई प्रकार के उपहार भी दिए। इनमें मंगल सूत्र, कान के बाले, बेसर, तोड़ियां, बिछिया जैसी आवश्यक आभूषणों के अलावा गृहस्थी के काम आने वाले सामान जैसे फ्रिज, अलमारी, दीवान बेड, कूलर, पलंग, ट्राली बैग, प्रेस, कुकर, गर्म शाल, बर्तन, किचन सेट, टीवी, रजाई, गद्दा, साड़ी, सफारी शूट आदि उपहार स्वरूप भेंट किए। समाज को दिशा देते हैं ऐसे आयोजन
आयोजन समिति के पंकज तोमर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं और उन परिवारों को सहयोग देते हैं, जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर राहुल शर्मा, अनिल कुशवाह, अनिल भगत, मनोज अग्रवाल, दीपक गुप्ता, पंकजसिंह तोमर, रामशंकर शर्मा, जसवीरसिंह भदौरिया, योगेंद्र सिंह चौहान, अनिल जैन, देवेंद्र शर्मा जैसे गणमान्य उपस्थित रहे। देखिए तस्वीरें...
भिंड शहर में समाजसेवी संगठन बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। 13 जोड़ों ने सात फेरे लिए, सभी को गृहस्थी के उपयोगी सामान और उपहार प्रदान किए गए। शाम को पुलिस लाइन से 13 दूल्हों की बारात एक साथ चार बैंडबाजों की धुनों पर बग्गियों पर सज-धजकर निकली। फूलों से सजी इन बग्गियों पर बैठे दूल्हों के इस अद्भुत दृश्य ने बाजार में मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बारात पुलिस लाइन से होते हुए जेल रोड, माधौगंज हाट, हनुमान बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार, इटावा रोड और बाइपास से गुजरते हुए विवाह स्थल पहुंची। बारात में बैंड की धुनों पर बाराती जमकर नाचते हुए चले। विवाह स्थल पर फूलों की वर्षा से बारातियों और दूल्हों का स्वागत हुआ। 13 जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी बने
सम्मेलन में 13 जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी बने। इनमें शिवानी संग श्यामवीर, आतरी संग अनिल, श्यामा संग मोनू, गिरजा संग लक्ष्मीनारायण, विनीता संग आकाश, नीतू संग सुनीलसिंह, आरती संग सचिन, दुर्गेश संग जीतू, प्रीती संग बृजेश सिंह, पिंकी संग अंकित, कल्पना संग रोहित, सीमा संग जीतू और मोहिनी संग सुमेर शामिल हैं। समिति ने नवविवाहित जोड़ों को कई प्रकार के उपहार भी दिए। इनमें मंगल सूत्र, कान के बाले, बेसर, तोड़ियां, बिछिया जैसी आवश्यक आभूषणों के अलावा गृहस्थी के काम आने वाले सामान जैसे फ्रिज, अलमारी, दीवान बेड, कूलर, पलंग, ट्राली बैग, प्रेस, कुकर, गर्म शाल, बर्तन, किचन सेट, टीवी, रजाई, गद्दा, साड़ी, सफारी शूट आदि उपहार स्वरूप भेंट किए। समाज को दिशा देते हैं ऐसे आयोजन
आयोजन समिति के पंकज तोमर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं और उन परिवारों को सहयोग देते हैं, जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर राहुल शर्मा, अनिल कुशवाह, अनिल भगत, मनोज अग्रवाल, दीपक गुप्ता, पंकजसिंह तोमर, रामशंकर शर्मा, जसवीरसिंह भदौरिया, योगेंद्र सिंह चौहान, अनिल जैन, देवेंद्र शर्मा जैसे गणमान्य उपस्थित रहे। देखिए तस्वीरें...