गुना में नए साल का ग्रैंड वेलकम:होटलों, रिसोर्ट्स में हुईं थीम बेस्ड पार्टियां; आतिशबाजी से नए साल का किया स्वागत
गुना में नए साल का ग्रैंड वेलकम:होटलों, रिसोर्ट्स में हुईं थीम बेस्ड पार्टियां; आतिशबाजी से नए साल का किया स्वागत
गुना में नए साल का जोरदार स्वागत किया गया। रात 12 बजे नागरिकों ने उमंग और उत्साह से नए साल का जश्न मनाया। देर रात कई जगह पार्टियों का आयोजन किया गया। इनमें युवा जमकर थिरके। वहीं सुबह से ही हनुमान टेकरी पर नागरिक दर्शन करने पहुंच रहे हैं। नए साल का जश्न देश विदेश सहित गुना में भी मना। डीजे की धुनों पर लोग जमकर थिरके। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। जिलेभर में लोग परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे। होटलों में पार्टियों का आयोजन किया गया। दो रिजॉर्ट्स में सामूहिक पार्टियां आयोजित की गई। वहीं नववर्ष के अवसर पर वर्षों से चली आ रही परंपरानुसार कल 1 जनवरी को सुबह भगवान सूर्य देव को सामूहिक रूप से अर्घ्य देते हुए नववर्ष का स्वागत किया गया। नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या हनुमान टेकरी मंदिर पर पहुंचती है। इसी को देखते हुए हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष के अवसर पर भी यहां मेले का आयोजन किया गया है। हनुमान टेकरी मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग भी कराई गई है। तस्वीरों में देखिए सेलिब्रेशन...
गुना में नए साल का जोरदार स्वागत किया गया। रात 12 बजे नागरिकों ने उमंग और उत्साह से नए साल का जश्न मनाया। देर रात कई जगह पार्टियों का आयोजन किया गया। इनमें युवा जमकर थिरके। वहीं सुबह से ही हनुमान टेकरी पर नागरिक दर्शन करने पहुंच रहे हैं। नए साल का जश्न देश विदेश सहित गुना में भी मना। डीजे की धुनों पर लोग जमकर थिरके। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। जिलेभर में लोग परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे। होटलों में पार्टियों का आयोजन किया गया। दो रिजॉर्ट्स में सामूहिक पार्टियां आयोजित की गई। वहीं नववर्ष के अवसर पर वर्षों से चली आ रही परंपरानुसार कल 1 जनवरी को सुबह भगवान सूर्य देव को सामूहिक रूप से अर्घ्य देते हुए नववर्ष का स्वागत किया गया। नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या हनुमान टेकरी मंदिर पर पहुंचती है। इसी को देखते हुए हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष के अवसर पर भी यहां मेले का आयोजन किया गया है। हनुमान टेकरी मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग भी कराई गई है। तस्वीरों में देखिए सेलिब्रेशन...