ग्वालियर में ATM कार्ड बदलकर ठगी:जेयू के रिटायर्ड कर्मचारी को दो युवकों ने लगाया 40 हजार रुपए का चूना
ग्वालियर में ATM कार्ड बदलकर ठगी:जेयू के रिटायर्ड कर्मचारी को दो युवकों ने लगाया 40 हजार रुपए का चूना
ग्वालियर में एक बार फिर ATM कार्ड बदलकर वारदात करने का मामला सामने आया है। ठगों ने जीवाजी विश्वविद्यालय के रिटायर्ड कर्मचारी को मदद का झांसा देकर उनका ATM कार्ड बदला और खाते में जमा 40 हजार रुपए निकाल लिए। ठगों ने फरियादी के अकाउंट में सिर्फ 1200 रुपए छोड़े हैं। घटना एक दिन पहले बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के उरवाई गेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM की है। घटना का पता चलते ही पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने बुधवार को फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर रोड स्थित सैयद वाली दरगाह के पास रहने वाले मेहरबान खान (62) पुत्र घस्सू खान जीवाजी विश्वविद्यालय से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनका सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जीवाजी विश्वविद्यालय ब्रांच में खाता है। मंगलवार को वह घर खर्च के लिए चार हजार रुपए निकालने के लिए उरवाई गेट स्थित SBI बैंक के ATM पर पहुंचे थे। ATM पर एक युवक पहले से खड़ा था। मेहरबान के ATM में घुसते ही युवक भी उनके पीछे-पीछे अंदर आ गया। इतने में एक तीसरा युवक भी एटीएम में आ गया। कुछ देर के प्रयास के बाद जब रुपए नहीं निकले तो युवक ने मेहरबान से कहा कि अंकल आप गलत तरीके से कैश निकाल रहे हो। यह भी कहा कि ऐसे रुपए नहीं निकलेंगे। इसके बाद दूसरा युवक भी मदद करने लगा। इसी बीच उन्होंने उनका ATM का पिन देख लिया और मौका पाकर उनका ATM कार्ड बदल लिया। इसके बाद दोनों युवक वहां से निकल गए। कुछ देर बाद आया मैसेज
युवकों के जाने के कुछ ही देर बाद मेहरबान के मोबाइल पर मैसेज आने लगे। जब चालीस हजार रुपए निकल गए, तब मैसेज आना बंद हुए। मामला समझ में आते ही वह बैंक पहुंचे और ATM कार्ड ब्लॉक कराया। ठगों ने उनके खाते में मात्र 1200 रुपए ही छोड़े हैं। इसके बाद पीड़ित सीधे बहोड़ापुर थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर में एक बार फिर ATM कार्ड बदलकर वारदात करने का मामला सामने आया है। ठगों ने जीवाजी विश्वविद्यालय के रिटायर्ड कर्मचारी को मदद का झांसा देकर उनका ATM कार्ड बदला और खाते में जमा 40 हजार रुपए निकाल लिए। ठगों ने फरियादी के अकाउंट में सिर्फ 1200 रुपए छोड़े हैं। घटना एक दिन पहले बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के उरवाई गेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM की है। घटना का पता चलते ही पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने बुधवार को फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर रोड स्थित सैयद वाली दरगाह के पास रहने वाले मेहरबान खान (62) पुत्र घस्सू खान जीवाजी विश्वविद्यालय से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनका सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जीवाजी विश्वविद्यालय ब्रांच में खाता है। मंगलवार को वह घर खर्च के लिए चार हजार रुपए निकालने के लिए उरवाई गेट स्थित SBI बैंक के ATM पर पहुंचे थे। ATM पर एक युवक पहले से खड़ा था। मेहरबान के ATM में घुसते ही युवक भी उनके पीछे-पीछे अंदर आ गया। इतने में एक तीसरा युवक भी एटीएम में आ गया। कुछ देर के प्रयास के बाद जब रुपए नहीं निकले तो युवक ने मेहरबान से कहा कि अंकल आप गलत तरीके से कैश निकाल रहे हो। यह भी कहा कि ऐसे रुपए नहीं निकलेंगे। इसके बाद दूसरा युवक भी मदद करने लगा। इसी बीच उन्होंने उनका ATM का पिन देख लिया और मौका पाकर उनका ATM कार्ड बदल लिया। इसके बाद दोनों युवक वहां से निकल गए। कुछ देर बाद आया मैसेज
युवकों के जाने के कुछ ही देर बाद मेहरबान के मोबाइल पर मैसेज आने लगे। जब चालीस हजार रुपए निकल गए, तब मैसेज आना बंद हुए। मामला समझ में आते ही वह बैंक पहुंचे और ATM कार्ड ब्लॉक कराया। ठगों ने उनके खाते में मात्र 1200 रुपए ही छोड़े हैं। इसके बाद पीड़ित सीधे बहोड़ापुर थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।