नदी में बही पत्नी की मौत, अब पति पर FIR:लापरवाही से रपटा पार करने की कोशिश, फिसलने से नदी में बही थी गर्भवती

29 जुलाई को सागर जिले के देवरी में रामघाट के पास सुखचैन नदी पर बने रपटा (पुल) से बाइक निकालते समय नवविवाहिता वंदना साहू (28) गिर गई और तेज बहाव में बह गई। वह पांच माह की गर्भवती थीं। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और मृतका के पति दशरथ साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को वंदना साहू अपने पति दशरथ साहू और नंद कविता साहू के साथ बाइक पर बैठकर नागपंचमी के अवसर पर रामघाट मंदिर दर्शन करने गई थीं। मंदिर से लौटते समय बारिश हो रही थी और नदी का पानी रपटा के ऊपर से बह रहा था। बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर पार करने की कोशिश बारिश और पानी के बहाव के कारण रपटा चिकना था। दशरथ साहू ने बाइक पर तीन सवारी बैठाकर रपटा पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक फिसल गई और पीछे बैठी वंदना साहू नदी में गिर गई। तेज बहाव में वह बह गई और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ और जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम बुलाकर सर्चिंग की गई। 31 अगस्त को पचासिया गांव के पास नदी में वंदना का शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। मृतका के परिवार और अन्य लोगों के बयान लिए गए मृतका नवविवाहिता होने के कारण देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने मामले की जांच की। जांच में मृतका के परिवार और अन्य लोगों के बयान लिए गए। घटनास्थल का मुआयना किया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना रपटा पर पानी बहने और लापरवाही के कारण हुई थी। पति के खिलाफ मामला दर्ज जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतका वंदना साहू के पति दशरथ साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Sep 1, 2025 - 07:26
 0  0
नदी में बही पत्नी की मौत, अब पति पर FIR:लापरवाही से रपटा पार करने की कोशिश, फिसलने से नदी में बही थी गर्भवती
29 जुलाई को सागर जिले के देवरी में रामघाट के पास सुखचैन नदी पर बने रपटा (पुल) से बाइक निकालते समय नवविवाहिता वंदना साहू (28) गिर गई और तेज बहाव में बह गई। वह पांच माह की गर्भवती थीं। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और मृतका के पति दशरथ साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को वंदना साहू अपने पति दशरथ साहू और नंद कविता साहू के साथ बाइक पर बैठकर नागपंचमी के अवसर पर रामघाट मंदिर दर्शन करने गई थीं। मंदिर से लौटते समय बारिश हो रही थी और नदी का पानी रपटा के ऊपर से बह रहा था। बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर पार करने की कोशिश बारिश और पानी के बहाव के कारण रपटा चिकना था। दशरथ साहू ने बाइक पर तीन सवारी बैठाकर रपटा पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक फिसल गई और पीछे बैठी वंदना साहू नदी में गिर गई। तेज बहाव में वह बह गई और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ और जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम बुलाकर सर्चिंग की गई। 31 अगस्त को पचासिया गांव के पास नदी में वंदना का शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। मृतका के परिवार और अन्य लोगों के बयान लिए गए मृतका नवविवाहिता होने के कारण देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने मामले की जांच की। जांच में मृतका के परिवार और अन्य लोगों के बयान लिए गए। घटनास्थल का मुआयना किया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना रपटा पर पानी बहने और लापरवाही के कारण हुई थी। पति के खिलाफ मामला दर्ज जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतका वंदना साहू के पति दशरथ साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।