ग्वालियर में वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग:तीन महीने से फरार आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, रिमांड पर पूछताछ शुरू

ग्वालियर में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान दुश्मनों पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने न्यायालय से औपचारिक गिरफ्तारी के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी बिट्टू सिकरवार उर्फ अर्जुन सिकरवार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आरोपी गुरुवार शाम न्यायालय में पेश हुआ, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग की घटना पर कार्रवाई पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि तीन महीने पहले दो पक्षों के बीच आमने-सामने फायरिंग हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। संदीप भदौरिया की शिकायत पर मोहित सिकरवार, मनोज सिकरवार, अरविन्द सिकरवार और बिट्टू सिकरवार पर मामला दर्ज हुआ था।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहित, मनोज और अरविन्द सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बिट्टू सिकरवार फरार हो गया था। लंबे समय से चकमा दे रहा था आरोपी पुलिस ने पिछले तीन दिनों में आरोपी के ठिकानों और रिश्तेदारों के घर पर दबिश बढ़ा दी थी। दबाव के चलते आरोपी न्यायालय में पेश होने पहुंचा। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम ने न्यायालय पहुंचकर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। रिमांड पर आरोपी से पूछताछ शुरू गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों का खुलासा किया जा सके।

ग्वालियर में वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग:तीन महीने से फरार आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, रिमांड पर पूछताछ शुरू
ग्वालियर में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान दुश्मनों पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने न्यायालय से औपचारिक गिरफ्तारी के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी बिट्टू सिकरवार उर्फ अर्जुन सिकरवार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आरोपी गुरुवार शाम न्यायालय में पेश हुआ, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग की घटना पर कार्रवाई पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि तीन महीने पहले दो पक्षों के बीच आमने-सामने फायरिंग हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। संदीप भदौरिया की शिकायत पर मोहित सिकरवार, मनोज सिकरवार, अरविन्द सिकरवार और बिट्टू सिकरवार पर मामला दर्ज हुआ था।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहित, मनोज और अरविन्द सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बिट्टू सिकरवार फरार हो गया था। लंबे समय से चकमा दे रहा था आरोपी पुलिस ने पिछले तीन दिनों में आरोपी के ठिकानों और रिश्तेदारों के घर पर दबिश बढ़ा दी थी। दबाव के चलते आरोपी न्यायालय में पेश होने पहुंचा। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम ने न्यायालय पहुंचकर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। रिमांड पर आरोपी से पूछताछ शुरू गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों का खुलासा किया जा सके।