रोड पर खड़े दो लोगों को कार ने मारी टक्कर:कार में लगी थी नेम प्लेट- एक तरफ विधायक और दूसरी तरफ पुलिस लिखा मिला
रोड पर खड़े दो लोगों को कार ने मारी टक्कर:कार में लगी थी नेम प्लेट- एक तरफ विधायक और दूसरी तरफ पुलिस लिखा मिला
रतलाम के गांव सेमलिया में शख्स को एक कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ा तो कार में आगे बोनट पर एक तरफ विधायक तो दूसरे तरफ पुलिस लिखी नेम प्लेट मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर कार चालक को सौंप दिया। सेमलिया निवासी कमलेश (30) पिता हीरालाल डोडिया ने नामली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उसकी ग्राम सेमलिया तिराहे पर मावा भट्टी की दुकान है। मावा भट्टी दुकान पर राजपाल पिता भेरुलाल गुर्जर निवासी ग्राम सिगाखेडी व छगनलाल निवासी ग्राम मनासा शिवगढ मावा बनाने का काम करते हैं। 25 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे मेरी बाइक क्रमांक MP 43 EE 5639 को रोड किनारे खड़ी करके राजपाल गुर्जर व राहुल दोनों दूध की खाली केन टांग रहे थे तभी बरबोदना तरफ से सफेद रंग की टीयूवी कार क्रमांक MP 13 CB 5680 ने आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राजपाल व राहुल दोनों को गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने रुकवाई कार मौके पर उपस्थित लोगो ने कार रुकवाई। लोगों ने कार में सवार चालक को उतारा। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। कमलेश पिता हीरालाल डोडिया की रिपोर्ट पर नामली पुलिस ने कार चालक राधेश्याम (36) पिता दिनेश पाटीदार निवासी रूपेटा (नागदा जंक्शन) के खिलाफ केस दर्ज किया। बढ़ेगी धाराएं पुलिस द्वारा जब्त कार में से एक स्टैंड प्लेट मिली है। जिस पर एक तरफ विधायक और दूसरी तरफ पुलिस लिखा है। नामली पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। जांच के बाद संबंधित कार चालक पर फर्जीवाड़े को लेकर भी धाराएं बढ़ सकती है।
रतलाम के गांव सेमलिया में शख्स को एक कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ा तो कार में आगे बोनट पर एक तरफ विधायक तो दूसरे तरफ पुलिस लिखी नेम प्लेट मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर कार चालक को सौंप दिया। सेमलिया निवासी कमलेश (30) पिता हीरालाल डोडिया ने नामली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उसकी ग्राम सेमलिया तिराहे पर मावा भट्टी की दुकान है। मावा भट्टी दुकान पर राजपाल पिता भेरुलाल गुर्जर निवासी ग्राम सिगाखेडी व छगनलाल निवासी ग्राम मनासा शिवगढ मावा बनाने का काम करते हैं। 25 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे मेरी बाइक क्रमांक MP 43 EE 5639 को रोड किनारे खड़ी करके राजपाल गुर्जर व राहुल दोनों दूध की खाली केन टांग रहे थे तभी बरबोदना तरफ से सफेद रंग की टीयूवी कार क्रमांक MP 13 CB 5680 ने आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राजपाल व राहुल दोनों को गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने रुकवाई कार मौके पर उपस्थित लोगो ने कार रुकवाई। लोगों ने कार में सवार चालक को उतारा। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। कमलेश पिता हीरालाल डोडिया की रिपोर्ट पर नामली पुलिस ने कार चालक राधेश्याम (36) पिता दिनेश पाटीदार निवासी रूपेटा (नागदा जंक्शन) के खिलाफ केस दर्ज किया। बढ़ेगी धाराएं पुलिस द्वारा जब्त कार में से एक स्टैंड प्लेट मिली है। जिस पर एक तरफ विधायक और दूसरी तरफ पुलिस लिखा है। नामली पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। जांच के बाद संबंधित कार चालक पर फर्जीवाड़े को लेकर भी धाराएं बढ़ सकती है।