निवाड़ी में डायल 112 से मिलेगी इमरजेंसी सेवा:जिले को मिले 7 आधुनिक वाहन; एक नंबर से मिलेगी पुलिस-एंबुलेंस-फायर की मदद

निवाड़ी जिले में रविवार को आपातकालीन सेवाओं की नई शुरुआत की गई। जिला मुख्यालय को सात डायल 112 वाहन प्राप्त हुए। इन वाहनों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने सभी आपातकालीन सेवाओं को एक नंबर के तहत एकीकृत कर दिया है। पहले पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए अलग-अलग नंबर थे। अब केवल 112 डायल करने से सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। डायल 112 वाहनों में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इनमें प्राथमिक उपचार किट और स्ट्रेचर मौजूद है। वाहनों में सीसीटीवी कैमरे और कॉल ट्रैकिंग सिस्टम लगे हैं। 112 पर कॉल सीधे भोपाल मुख्यालय तक जाएगी। वहां से संबंधित जिले के कंट्रोल रूम में कॉल ट्रांसफर होगी। प्रदेश सरकार ने पूरे मध्य प्रदेश में 1200 डायल 112 वाहन तैनात किए हैं। अब पुराने आपातकालीन नंबर जैसे 100, 108, 101, 1090, 1930, 139, 1079 और 181 बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रभारी के अनुसार, सभी वाहन जल्द ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सेवाएं शुरू करेंगे। सड़क दुर्घटना, आगजनी, महिला सुरक्षा या साइबर क्राइम जैसी किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 112 पर कॉल कर सकते हैं।

Aug 17, 2025 - 13:53
 0  4
निवाड़ी में डायल 112 से मिलेगी इमरजेंसी सेवा:जिले को मिले 7 आधुनिक वाहन; एक नंबर से मिलेगी पुलिस-एंबुलेंस-फायर की मदद
निवाड़ी जिले में रविवार को आपातकालीन सेवाओं की नई शुरुआत की गई। जिला मुख्यालय को सात डायल 112 वाहन प्राप्त हुए। इन वाहनों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने सभी आपातकालीन सेवाओं को एक नंबर के तहत एकीकृत कर दिया है। पहले पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए अलग-अलग नंबर थे। अब केवल 112 डायल करने से सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। डायल 112 वाहनों में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इनमें प्राथमिक उपचार किट और स्ट्रेचर मौजूद है। वाहनों में सीसीटीवी कैमरे और कॉल ट्रैकिंग सिस्टम लगे हैं। 112 पर कॉल सीधे भोपाल मुख्यालय तक जाएगी। वहां से संबंधित जिले के कंट्रोल रूम में कॉल ट्रांसफर होगी। प्रदेश सरकार ने पूरे मध्य प्रदेश में 1200 डायल 112 वाहन तैनात किए हैं। अब पुराने आपातकालीन नंबर जैसे 100, 108, 101, 1090, 1930, 139, 1079 और 181 बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रभारी के अनुसार, सभी वाहन जल्द ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सेवाएं शुरू करेंगे। सड़क दुर्घटना, आगजनी, महिला सुरक्षा या साइबर क्राइम जैसी किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 112 पर कॉल कर सकते हैं।