जिले के 9 क्षेत्रों में मिले डेंगू के मरीज:पहले टेस्ट में सामने आए मरीज स्वस्थ्य हुए, विभाग कराएगा लार्वा सर्वे, होगा दवा का छिड़काव
जिले के 9 क्षेत्रों में मिले डेंगू के मरीज:पहले टेस्ट में सामने आए मरीज स्वस्थ्य हुए, विभाग कराएगा लार्वा सर्वे, होगा दवा का छिड़काव
बैतूल जिले में डेंगू के मरीजों की पिछले एक पखवाड़े में फिर मौजूदगी सामने आई है। यहां जिला अस्पताल में जांच के बाद 9 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद मलेरिया विभाग ने उन क्षेत्रों में लार्वा सर्वे और पायराथ्रम का स्प्रे करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में दस महीने में अब तक 58 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक जिला अस्पताल में हुए एलाइजा टेस्ट के बाद जिले में नौ डेंगू मरीज मिले है। इनमें बैतूल के तीन वार्डो में तीन, दो आमला,तीन सेहरा और 1-1 मरीज चिचोली और मुल्ताई क्षेत्र में मिला है, जिसकी सूचना मलेरिया विभाग को भेजी गई है। यह रिपोर्ट एन एस वन एलाइजा से मिली है। यह सभी मरीज जिला अस्पताल में आए बुखार पीड़ितों के टेस्ट में निकले है। बैतूल के प्रताप वार्ड,कोठीबाजार और खंजनपुर में ये मरीज सामने आए थे। सभी ठीक हो चुके हैं। इनमें एक छात्र जबकि एक महिला शामिल रही है। दवा का छिड़काव और लार्वा सर्वे शुरू होगा
अधिकारी के मुताबिक ताजा रिपोर्ट अभी मिली नहीं है। लेकिन इसकी सूचना प्राप्त हुई है। इसकी रिपोर्ट मिलते ही संबंधित क्षेत्र में लार्वा सर्वे कराया जाएगा। पायरथ्रम दवा का छिड़काव किया जाएगा। क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया जा सकता है। विभाग के अनुसार जिले में पिछले जनवरी से अब तक कुल 58 मरीज सामने आए हैं। जबकि मलेरिया के 5 मरीज मिले है। जिनमें 2 पी एफ 2 पी वी और 1 मरीज मिक्स वायरस का मिला है। सभी की हिस्ट्री बाहर से आने वालों की है। इकट्ठा होती है सैंपल की टेस्टिंग
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में हाल ही में मिले पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट दरअसल यहां एक पखवाड़े के दौरान पहुंचे मरीजों के सैंपल की एक साथ लगाए गए टेस्ट में आए नतीजों में मिली है। एलाइजा टेस्ट के लिए सामान्य तौर पर लगभग दस सैंपल एक साथ लगाए जाते हैं। इसके लिए अक्सर पखवाड़े भर के सैंपल एकत्रित कर रख लिए जाते हैं। उन्हें फिर एक साथ लगाया जाता है।
बैतूल जिले में डेंगू के मरीजों की पिछले एक पखवाड़े में फिर मौजूदगी सामने आई है। यहां जिला अस्पताल में जांच के बाद 9 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद मलेरिया विभाग ने उन क्षेत्रों में लार्वा सर्वे और पायराथ्रम का स्प्रे करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में दस महीने में अब तक 58 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक जिला अस्पताल में हुए एलाइजा टेस्ट के बाद जिले में नौ डेंगू मरीज मिले है। इनमें बैतूल के तीन वार्डो में तीन, दो आमला,तीन सेहरा और 1-1 मरीज चिचोली और मुल्ताई क्षेत्र में मिला है, जिसकी सूचना मलेरिया विभाग को भेजी गई है। यह रिपोर्ट एन एस वन एलाइजा से मिली है। यह सभी मरीज जिला अस्पताल में आए बुखार पीड़ितों के टेस्ट में निकले है। बैतूल के प्रताप वार्ड,कोठीबाजार और खंजनपुर में ये मरीज सामने आए थे। सभी ठीक हो चुके हैं। इनमें एक छात्र जबकि एक महिला शामिल रही है। दवा का छिड़काव और लार्वा सर्वे शुरू होगा
अधिकारी के मुताबिक ताजा रिपोर्ट अभी मिली नहीं है। लेकिन इसकी सूचना प्राप्त हुई है। इसकी रिपोर्ट मिलते ही संबंधित क्षेत्र में लार्वा सर्वे कराया जाएगा। पायरथ्रम दवा का छिड़काव किया जाएगा। क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया जा सकता है। विभाग के अनुसार जिले में पिछले जनवरी से अब तक कुल 58 मरीज सामने आए हैं। जबकि मलेरिया के 5 मरीज मिले है। जिनमें 2 पी एफ 2 पी वी और 1 मरीज मिक्स वायरस का मिला है। सभी की हिस्ट्री बाहर से आने वालों की है। इकट्ठा होती है सैंपल की टेस्टिंग
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में हाल ही में मिले पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट दरअसल यहां एक पखवाड़े के दौरान पहुंचे मरीजों के सैंपल की एक साथ लगाए गए टेस्ट में आए नतीजों में मिली है। एलाइजा टेस्ट के लिए सामान्य तौर पर लगभग दस सैंपल एक साथ लगाए जाते हैं। इसके लिए अक्सर पखवाड़े भर के सैंपल एकत्रित कर रख लिए जाते हैं। उन्हें फिर एक साथ लगाया जाता है।