ट्रॉले ने टक्कर मारी, दो बार पलटी बस:सड़क से उतरकर गड्ढे में गिरी, बच्चे की मौत; छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास हादसा

छतरपुर में टायर फटने से बेकाबू ट्रॉले ने बस को टक्कर मार दी। बस दो बार पलटकर सड़क से उतरी और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि 19 यात्री घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसा बमीठा थाना इलाके की बागेश्वर चौकी क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 11:45 बजे हुआ। मौके से गुजर रहे बाइक सवारों ने बस को पलटते देखा और गश्त कर रहे पुलिस SDOP (सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर) को सूचना दी। घायलों को निकालकर NHAI (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। खजुराहो SDOP सलिल शर्मा ने बताया, 'हम रविवार रात गश्त पर थे। बागेश्वर धाम चौराहा के पास 2 लोगों ने आवाज लगाकर बताया कि ट्रॉले ने रीवा से ग्वालियर जा रही बस नंबर MP35 P 0273 को टक्कर मार दी है। मैंने ड्राइवर और दो लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में 13 साल के समर (13) पिता दिनेश राठौर की मौत हो गई।' बस के नीचे दबा 13 साल का बच्चा प्रत्यक्षदर्शी रामेश्वर पटेल ने कहा, 'हम दो लोग बाइक से बागेश्वर धाम से गंज जा रहे थे। 100 मीटर दूर पहुंचे थे, देखा कि ट्रॉले का टायर फटा और वह बस से टकरा गया। बस गड्ढे में पलट गई। हमने पुलिस की गाड़ी को देखकर उन्हें सूचना दी। एक बच्चा बस के नीचे दबा हुआ था।' 3 गंभीर घायल ग्वालियर रेफर डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि रात में 20 लोग जिला अस्पताल लाए गए थे। इनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया है। हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। दिवाली पर घर जा रहा था समर पुलिस ने बताया कि भिंड निवासी समर अपने पिता के साथ बस में पीछे की सीट पर बैठा था। दोनों रीवा से ग्वालियर जा रहे थे। दिनेश के दो बेटे हैं। समर छोटा था। इसी साल रीवा के सैनिक स्कूल में सिलेक्ट होकर कक्षा 6वीं में पढ़ रहा था। दिवाली की छुटि्टयों में पिता के साथ घर जा रहा था। ये छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती 1. आइबिल पसना पिता अलेक्जेंडर, 49, पन्ना 2. नीरज सिंह गुर्जर पिता सियाराम, 41, पन्ना 3. राकेश पिता लालमन, 30, रीवा 4. रामदीन शर्मा पिता रामगोपाल, 55, खुरदई 5. आकाश पिता मनीष जगत, 22, चिनैनी 6. सुमित पिता शंकर सेन, 30, सतना 7. मोहम्मद याकूब पिता इमाम, 45, बक्सवाह, छतरपुर 8. बंसराज आदिवासी पिता सम्पत, 55, सतना 9. संजय, 45 10. सुजीत पिता राजकुमार, 31 11. राजकुमार, 59 12. पंकज, 50 13. प्रमोद पिता मुरलीधर, 42 14. सुधीर सिंह पिता रामबीर, 28 15. राजकली आदिवासी पति मनसुख, 50 16. अंजू आदिवासी पति रामबली, 42 ये तीन ग्वालियर रेफर 1. माताप्रसाद गौतम पिता बांकेलाल, 47, हाथरस (उत्तर प्रदेश) 2. ललित कुमार गौतम पिता रामदीन, 45, हाथरस (उत्तर प्रदेश) 3. गंगाराम पिता हरिराम, 30, बबीना (उत्तर प्रदेश) ये खबर भी पढ़ें... रतलाम में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग इंदौर की ओर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। इंजन से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। अचानक ट्रेन रुकने और धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वे सामान लेकर खेतों में भागे। हादसा रविवार शाम 5.15 बजे रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रीतम नगर और रुनीजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। पूरी खबर पढ़ें...

ट्रॉले ने टक्कर मारी, दो बार पलटी बस:सड़क से उतरकर गड्ढे में गिरी, बच्चे की मौत; छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास हादसा
छतरपुर में टायर फटने से बेकाबू ट्रॉले ने बस को टक्कर मार दी। बस दो बार पलटकर सड़क से उतरी और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि 19 यात्री घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसा बमीठा थाना इलाके की बागेश्वर चौकी क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 11:45 बजे हुआ। मौके से गुजर रहे बाइक सवारों ने बस को पलटते देखा और गश्त कर रहे पुलिस SDOP (सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर) को सूचना दी। घायलों को निकालकर NHAI (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। खजुराहो SDOP सलिल शर्मा ने बताया, 'हम रविवार रात गश्त पर थे। बागेश्वर धाम चौराहा के पास 2 लोगों ने आवाज लगाकर बताया कि ट्रॉले ने रीवा से ग्वालियर जा रही बस नंबर MP35 P 0273 को टक्कर मार दी है। मैंने ड्राइवर और दो लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में 13 साल के समर (13) पिता दिनेश राठौर की मौत हो गई।' बस के नीचे दबा 13 साल का बच्चा प्रत्यक्षदर्शी रामेश्वर पटेल ने कहा, 'हम दो लोग बाइक से बागेश्वर धाम से गंज जा रहे थे। 100 मीटर दूर पहुंचे थे, देखा कि ट्रॉले का टायर फटा और वह बस से टकरा गया। बस गड्ढे में पलट गई। हमने पुलिस की गाड़ी को देखकर उन्हें सूचना दी। एक बच्चा बस के नीचे दबा हुआ था।' 3 गंभीर घायल ग्वालियर रेफर डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि रात में 20 लोग जिला अस्पताल लाए गए थे। इनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया है। हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। दिवाली पर घर जा रहा था समर पुलिस ने बताया कि भिंड निवासी समर अपने पिता के साथ बस में पीछे की सीट पर बैठा था। दोनों रीवा से ग्वालियर जा रहे थे। दिनेश के दो बेटे हैं। समर छोटा था। इसी साल रीवा के सैनिक स्कूल में सिलेक्ट होकर कक्षा 6वीं में पढ़ रहा था। दिवाली की छुटि्टयों में पिता के साथ घर जा रहा था। ये छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती 1. आइबिल पसना पिता अलेक्जेंडर, 49, पन्ना 2. नीरज सिंह गुर्जर पिता सियाराम, 41, पन्ना 3. राकेश पिता लालमन, 30, रीवा 4. रामदीन शर्मा पिता रामगोपाल, 55, खुरदई 5. आकाश पिता मनीष जगत, 22, चिनैनी 6. सुमित पिता शंकर सेन, 30, सतना 7. मोहम्मद याकूब पिता इमाम, 45, बक्सवाह, छतरपुर 8. बंसराज आदिवासी पिता सम्पत, 55, सतना 9. संजय, 45 10. सुजीत पिता राजकुमार, 31 11. राजकुमार, 59 12. पंकज, 50 13. प्रमोद पिता मुरलीधर, 42 14. सुधीर सिंह पिता रामबीर, 28 15. राजकली आदिवासी पति मनसुख, 50 16. अंजू आदिवासी पति रामबली, 42 ये तीन ग्वालियर रेफर 1. माताप्रसाद गौतम पिता बांकेलाल, 47, हाथरस (उत्तर प्रदेश) 2. ललित कुमार गौतम पिता रामदीन, 45, हाथरस (उत्तर प्रदेश) 3. गंगाराम पिता हरिराम, 30, बबीना (उत्तर प्रदेश) ये खबर भी पढ़ें... रतलाम में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग इंदौर की ओर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। इंजन से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। अचानक ट्रेन रुकने और धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वे सामान लेकर खेतों में भागे। हादसा रविवार शाम 5.15 बजे रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रीतम नगर और रुनीजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। पूरी खबर पढ़ें...