थाना के सामने से सीज ओवरलोड डंपर गायब:बीते गुरुवार को पुलिस ने 4 डंपर ओवरलोडिंग में सीज किया था, तलाश में जुटी
थाना के सामने से सीज ओवरलोड डंपर गायब:बीते गुरुवार को पुलिस ने 4 डंपर ओवरलोडिंग में सीज किया था, तलाश में जुटी
बीती रात जसपुरा थाना के सामने से सीज किया गया ओवरलोड मोरंग भरा डंपर गायब हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। रात करीब ढाई बजे बदमाशों डंपर को अपनी बैटरी लगाकर स्टार्ट किया और उसे ले गए। डंपर के गायब होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन सुबह तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। गायब डंपर के मामले में सी ओ सदर अजय कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में थानाध्यक्ष मोनी निषाद से मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने बताया कि 7 नवंबर को चार ओवरलोड डंपरों को सीज कर थाने में लाया गया था, जिसमें से एक डंपर गायब हो गया। सी ओ ने गायब डंपर को लेकर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की। विशेष रूप से नाइट अफसर सब इंस्पेक्टर राजाराम पाण्डेय, दीवान सरोज कुमार, और पहरा देने वाले कांस्टेबल को सख्त लताड़ लगाई। सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी
सीओ सदर ने बताया कि गायब डंपर का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी ली जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपियों का पता लगाकर डंपर को बरामद करने का दावा कर रही है। क्या था पूरा मामला
7 नवंबर को जसपुरा के नायब तहसीलदार वेद प्रकाश और थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने गौरी अमारा संपर्क मार्ग से गुजर रहे चार ओवरलोड डंपरों को पकड़कर सीज किया था। इन डंपरों में से एक मोरंग भरा डंपर गायब हो गया। पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी है और मामले में आगे की जांच जारी है। सीओ सदर ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है, और जल्द ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्दी से जल्दी डंपर को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
बीती रात जसपुरा थाना के सामने से सीज किया गया ओवरलोड मोरंग भरा डंपर गायब हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। रात करीब ढाई बजे बदमाशों डंपर को अपनी बैटरी लगाकर स्टार्ट किया और उसे ले गए। डंपर के गायब होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन सुबह तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। गायब डंपर के मामले में सी ओ सदर अजय कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में थानाध्यक्ष मोनी निषाद से मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने बताया कि 7 नवंबर को चार ओवरलोड डंपरों को सीज कर थाने में लाया गया था, जिसमें से एक डंपर गायब हो गया। सी ओ ने गायब डंपर को लेकर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की। विशेष रूप से नाइट अफसर सब इंस्पेक्टर राजाराम पाण्डेय, दीवान सरोज कुमार, और पहरा देने वाले कांस्टेबल को सख्त लताड़ लगाई। सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी
सीओ सदर ने बताया कि गायब डंपर का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी ली जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपियों का पता लगाकर डंपर को बरामद करने का दावा कर रही है। क्या था पूरा मामला
7 नवंबर को जसपुरा के नायब तहसीलदार वेद प्रकाश और थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने गौरी अमारा संपर्क मार्ग से गुजर रहे चार ओवरलोड डंपरों को पकड़कर सीज किया था। इन डंपरों में से एक मोरंग भरा डंपर गायब हो गया। पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी है और मामले में आगे की जांच जारी है। सीओ सदर ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है, और जल्द ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्दी से जल्दी डंपर को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए हैं।