दो चोरी की घटनाओं में 4 आरोपियों को भेजा जेल:चौथे आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के 4 अपराध पूर्व से दर्ज
दो चोरी की घटनाओं में 4 आरोपियों को भेजा जेल:चौथे आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के 4 अपराध पूर्व से दर्ज
छतरपुर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी के एक मामले का पर्दाफास किया है। पुलिस ने चोरी के केस में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। इसी केस में पूर्व में तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिकि चौबे ने बताया कि श्रीराम कॉलोनी में दो चोरी के मामले सामने आए थे। एक घर में जुलाई और दूसरे घर में अगस्त माह में चोरी हुई थी। जिसमें थाना में भारतीय न्याय संहिता के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे। पुलिस ने साक्ष्य और सूचना के आधार पर श्रीराम कॉलोनी के दोनों घरों में हुई चोरी में संलिप्त (चोर एवं चोरी का सामान खरीदने वाले) तीन आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था। पहले गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी 1. महेंद्र रैकवार पिता बाबूलाल रैकवार निवासी श्री राम कॉलोनी सटई रोड छतरपुर 2. लखन रैकवार पिता बिहारी रैकवार निवासी श्री राम कॉलोनी सटई रोड छतरपुर 3. क्रेता आरोपी चंचल राजपूत निवासी पठापुर रोड छतरपुर इस मामले में चौथे आरोपी को मंगलवार को जेल भेजा गया। जिसके पास से चोरी में प्रयुक्त छड़ और चोरी किए गए पीतल के बर्तन बरामद किए गए। आरोपी शनिनाथ के खिलाफ चोरी, मारपीट के 4 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। इससे पहले गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री (दो एलपीजी सिलेंडर , 50 किलोग्राम गेहूं, पीतल के गुंडी परात सहित अन्य बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, सोने चांदी के आभूषण कुल कीमत 40 हजार रुपए) आरोपियों के पास से बरामद की गई थी।
छतरपुर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी के एक मामले का पर्दाफास किया है। पुलिस ने चोरी के केस में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। इसी केस में पूर्व में तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिकि चौबे ने बताया कि श्रीराम कॉलोनी में दो चोरी के मामले सामने आए थे। एक घर में जुलाई और दूसरे घर में अगस्त माह में चोरी हुई थी। जिसमें थाना में भारतीय न्याय संहिता के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे। पुलिस ने साक्ष्य और सूचना के आधार पर श्रीराम कॉलोनी के दोनों घरों में हुई चोरी में संलिप्त (चोर एवं चोरी का सामान खरीदने वाले) तीन आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था। पहले गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी 1. महेंद्र रैकवार पिता बाबूलाल रैकवार निवासी श्री राम कॉलोनी सटई रोड छतरपुर 2. लखन रैकवार पिता बिहारी रैकवार निवासी श्री राम कॉलोनी सटई रोड छतरपुर 3. क्रेता आरोपी चंचल राजपूत निवासी पठापुर रोड छतरपुर इस मामले में चौथे आरोपी को मंगलवार को जेल भेजा गया। जिसके पास से चोरी में प्रयुक्त छड़ और चोरी किए गए पीतल के बर्तन बरामद किए गए। आरोपी शनिनाथ के खिलाफ चोरी, मारपीट के 4 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। इससे पहले गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री (दो एलपीजी सिलेंडर , 50 किलोग्राम गेहूं, पीतल के गुंडी परात सहित अन्य बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, सोने चांदी के आभूषण कुल कीमत 40 हजार रुपए) आरोपियों के पास से बरामद की गई थी।