दो बाइक की आमने सामने-भिड़ंत, 3 जख्मी:परिजन बोले-बहादुरगंज जा रहे थे, दो को सिलिगुड़ी किया गया रेफर
किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लौचा पुल के पास तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए है। वहीं इस हादसे में एक तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो घायल की हालत नाजुक बनी है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर सिलिगुड़ी रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों घायल की पहचान टेढ़ागाछ के मटियारी निवासी दिलदार और मुजफ्फर के रूप में हुई है। वहीं तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी के बाद बहादुरगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दोनों वाहन को जब्त कर लिया और घटना की सूचना घायल के परिजनों को दिया। बहादुरगंज जा रहे थे दोनों जहां परिजनों ने बताया कि दोनों किसी काम को लेकर बहादुरगंज जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि घायल के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
