पूर्व विधायक बीमा भारती के पति-बेटे के खिलाफ वारंट:गोपाल यादुका हत्याकांड में मास्टरमाइंड कौन, हत्या का कारण इनकी गिरफ्तारी के बाद सामने आएगा, छापेमारी तेज
पूर्व विधायक बीमा भारती के पति-बेटे के खिलाफ वारंट:गोपाल यादुका हत्याकांड में मास्टरमाइंड कौन, हत्या का कारण इनकी गिरफ्तारी के बाद सामने आएगा, छापेमारी तेज
व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में रूपौली से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती की मुसीबतें बढ़ते जा रही। कोर्ट ने बीमा भारती के छोटे बेटे राजा और पति कुख्यात अवधेश मंडल के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी कर दिया है। किसी भी वक्त फरार पिता और बेटे की गिरफ्तारी की हो सकती है। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को अवधेश मंडल और राजा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले। कोर्ट से वारंट की मांग की गई थी। अब कोर्ट ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। दोनों घर छोड़कर फरार हैं। वारंट जारी होने के साथ ही अवधेश मंडल और राजा कुमार की धड़-पकड़ को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज कर दी गई है। इनके पकड़ाने के बाद ही पता चलेगा कि मास्टरमाइंड कौन है और क्यों हत्या हुई। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल राजा को सौंप दिया था एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शूटर ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल राजा को सौंप दिया था। साथ ही पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में अवधेश मंडल की संलिप्तता भी सामने आई। ऐसे में दोनों की गिरफ्तारी और फिर पूछताछ के बाद इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व किया जा सकेगा। हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल कहां से आई। पिस्टल को किसने शूटर को सौंपा। व्यवसायी की हत्या किन वजहों से की गई। इस मर्डर का असल मास्टरमाइंड कौन है। इन सभी सवालों का जवाब दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा।
व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में रूपौली से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती की मुसीबतें बढ़ते जा रही। कोर्ट ने बीमा भारती के छोटे बेटे राजा और पति कुख्यात अवधेश मंडल के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी कर दिया है। किसी भी वक्त फरार पिता और बेटे की गिरफ्तारी की हो सकती है। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को अवधेश मंडल और राजा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले। कोर्ट से वारंट की मांग की गई थी। अब कोर्ट ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। दोनों घर छोड़कर फरार हैं। वारंट जारी होने के साथ ही अवधेश मंडल और राजा कुमार की धड़-पकड़ को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज कर दी गई है। इनके पकड़ाने के बाद ही पता चलेगा कि मास्टरमाइंड कौन है और क्यों हत्या हुई। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल राजा को सौंप दिया था एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शूटर ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल राजा को सौंप दिया था। साथ ही पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में अवधेश मंडल की संलिप्तता भी सामने आई। ऐसे में दोनों की गिरफ्तारी और फिर पूछताछ के बाद इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व किया जा सकेगा। हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल कहां से आई। पिस्टल को किसने शूटर को सौंपा। व्यवसायी की हत्या किन वजहों से की गई। इस मर्डर का असल मास्टरमाइंड कौन है। इन सभी सवालों का जवाब दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा।