धार में शादी का झांसा देकर युवती से रेप:होटल में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
धार में शादी का झांसा देकर युवती से रेप:होटल में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
महू की एक युवती के साथ धार की होटल में रेप हुआ है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो भी बनाए। जब युवती ने शादी करने को कहा तो आरोपी ने गालियां दी। पीड़िता ने इंदौर के आजाद नगर थाने पर पहुंची, जहां आरोपी तुशार पिता महेंद्र खोड़े निवासी हेप्पीविला काॅलोनी धार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हालांकि रेप धार में हुआ था, जिसके चलते आगामी कार्रवाई अब धार पुलिस द्वारा की जाएगी। पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी देगी। यह है पूरा मामला महू निवासी युवती लॉ की पढ़ाई कर रही है। उसकी इंस्टग्राम के माध्यम से आरोपी तुशार से वर्ष 2020 में दोस्ती हुई थी। आरोपी भी एक अन्य कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। कोरोना काल के दौरान आरोपी तुशार कार लेकर महू आया था, इसके बाद आरोपी व युवती धार पहुंचे। घटना दिनांक 23 मई 2021 को आरोपी तुषार धार के टीवीएस शोरूम स्थित होटल में ले गया, यहां पर युवती से शादी का झांसा देकर रेप किया था। इसके बाद कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। गर्भवती हुई युवती युवती ने बताया कि संबंध बनाने के दौरान युवती दो बार गर्भवती हुई थी, जिस पर आरोपी ने गोलियां खिलाकर युवती का गर्भपात करवाया था। 3 जुलाई 2023 को एक स्टांप पर आरोपी ने हस्ताक्षर भी करवा लिए थे। आरोपी ने रेप के दौरान कुछ आपत्तिजनक फोटो भी बनाए थे, जिसे पीड़िता के व्हाटसअप पर भी भेजे थे। 4 फरवरी 2025 को पीड़िता ने फोन कर आरोपी को शादी करने के लिए बोला तो तुशार ने गालियां दी, साथ ही पीड़िता के पिता को भी फोन पर धमकी दी थी। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार, इंदौर से अपराध की डायरी प्राप्त हो गई हैं, मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है।
महू की एक युवती के साथ धार की होटल में रेप हुआ है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो भी बनाए। जब युवती ने शादी करने को कहा तो आरोपी ने गालियां दी। पीड़िता ने इंदौर के आजाद नगर थाने पर पहुंची, जहां आरोपी तुशार पिता महेंद्र खोड़े निवासी हेप्पीविला काॅलोनी धार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हालांकि रेप धार में हुआ था, जिसके चलते आगामी कार्रवाई अब धार पुलिस द्वारा की जाएगी। पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी देगी। यह है पूरा मामला महू निवासी युवती लॉ की पढ़ाई कर रही है। उसकी इंस्टग्राम के माध्यम से आरोपी तुशार से वर्ष 2020 में दोस्ती हुई थी। आरोपी भी एक अन्य कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। कोरोना काल के दौरान आरोपी तुशार कार लेकर महू आया था, इसके बाद आरोपी व युवती धार पहुंचे। घटना दिनांक 23 मई 2021 को आरोपी तुषार धार के टीवीएस शोरूम स्थित होटल में ले गया, यहां पर युवती से शादी का झांसा देकर रेप किया था। इसके बाद कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। गर्भवती हुई युवती युवती ने बताया कि संबंध बनाने के दौरान युवती दो बार गर्भवती हुई थी, जिस पर आरोपी ने गोलियां खिलाकर युवती का गर्भपात करवाया था। 3 जुलाई 2023 को एक स्टांप पर आरोपी ने हस्ताक्षर भी करवा लिए थे। आरोपी ने रेप के दौरान कुछ आपत्तिजनक फोटो भी बनाए थे, जिसे पीड़िता के व्हाटसअप पर भी भेजे थे। 4 फरवरी 2025 को पीड़िता ने फोन कर आरोपी को शादी करने के लिए बोला तो तुशार ने गालियां दी, साथ ही पीड़िता के पिता को भी फोन पर धमकी दी थी। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार, इंदौर से अपराध की डायरी प्राप्त हो गई हैं, मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है।