नाबालिग छात्रा को जबरन बैठाया, कार लेकर भागे:ग्वालियर में पुलिस ने रोका तो बैरिकेड्स को टक्कर मारी; दो आरोपी हिरासत में

ग्वालियर में नाबालिग छात्रा को जबरन कार में बैठाकर भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मामला अपहरण का है या फिर आपसी विवाद का, इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कंट्रोल रूम में फोन कर किसी ने छात्रा के अपहरण की सूचना दी थी। उसने कार के चेतकपुरी माधवनगर से महाराजबाड़ा की तरफ जाने की बात कही। जिस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। करीब 25 मिनट बाद रॉक्सीपुल पर पुलिस ने कार को ट्रैस कर लिया। गाड़ी रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड्स लगाए। कार सवारों को रुकने की चेतावनी दी। ड्राइवर ने बैरिकेड्स को टक्कर मारते हुए कार भगाने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। लड़की समेत दोनों युवकों से माधौगंज थाने में पूछताछ की जा रही है। 25 मिनट तक शहर में घुमाते रहे कार माधौगंज पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर के माधवनगर गेट से मारुति स्विफ्ट कार नंबर MP07 ZG 0352 में सवार दो युवक लड़की को जबरन अपने साथ ले जा रहे थे। सोमवार दोपहर 12 बजे सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। जिसे सभी पॉइंट्स पर फॉरवर्ड किया गया। शहर के नाकाबंदी पॉइंट पर चेकिंग लगा दी गई। पुलिस के कई चेकिंग पॉइंट से बचती हुई कार करीब 25 मिनट बाद माधौगंज थाना इलाके में रॉक्सीपुल पर दिखी। वहां मौजूद हवलदार ने सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर उसे रोकने की कोशिश की। कार सवार युवकों ने बैरिकेड्स में टक्कर मार दी, लेकिन भाग नहीं सके। अपहरण या आपसी विवाद, जांच कर रहे पुलिस फिलहाल आरोपी आर्यन शुक्ला और अभिषेक नारवे से पूछताछ कर रही है। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा- पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि एक लड़की का कार सवारों ने अपहरण किया है। जिस पर घेराबंदी कर कार को रॉक्सी पुल पर पकड़ लिया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि असल मामला क्या है? ये खबर भी पढे़ं... पोते का अपहरण करने वाले दादा समेत 3 गिरफ्तार आगर मालवा में ढाई साल के भव्यांश बामनिया को अगवा करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें बच्चे का दादा रूगनाथ बामनिया और उसके दो साथी शामिल हैं। मामले का मुख्य आरोपी भव्यांश का पिता मनोज फिलहाल फरार है। भव्यांश का भी पता नहीं चल सका है। पढे़ं पूरी खबर...

नाबालिग छात्रा को जबरन बैठाया, कार लेकर भागे:ग्वालियर में पुलिस ने रोका तो बैरिकेड्स को टक्कर मारी; दो आरोपी हिरासत में
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा को जबरन कार में बैठाकर भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मामला अपहरण का है या फिर आपसी विवाद का, इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कंट्रोल रूम में फोन कर किसी ने छात्रा के अपहरण की सूचना दी थी। उसने कार के चेतकपुरी माधवनगर से महाराजबाड़ा की तरफ जाने की बात कही। जिस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। करीब 25 मिनट बाद रॉक्सीपुल पर पुलिस ने कार को ट्रैस कर लिया। गाड़ी रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड्स लगाए। कार सवारों को रुकने की चेतावनी दी। ड्राइवर ने बैरिकेड्स को टक्कर मारते हुए कार भगाने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। लड़की समेत दोनों युवकों से माधौगंज थाने में पूछताछ की जा रही है। 25 मिनट तक शहर में घुमाते रहे कार माधौगंज पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर के माधवनगर गेट से मारुति स्विफ्ट कार नंबर MP07 ZG 0352 में सवार दो युवक लड़की को जबरन अपने साथ ले जा रहे थे। सोमवार दोपहर 12 बजे सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। जिसे सभी पॉइंट्स पर फॉरवर्ड किया गया। शहर के नाकाबंदी पॉइंट पर चेकिंग लगा दी गई। पुलिस के कई चेकिंग पॉइंट से बचती हुई कार करीब 25 मिनट बाद माधौगंज थाना इलाके में रॉक्सीपुल पर दिखी। वहां मौजूद हवलदार ने सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर उसे रोकने की कोशिश की। कार सवार युवकों ने बैरिकेड्स में टक्कर मार दी, लेकिन भाग नहीं सके। अपहरण या आपसी विवाद, जांच कर रहे पुलिस फिलहाल आरोपी आर्यन शुक्ला और अभिषेक नारवे से पूछताछ कर रही है। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा- पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि एक लड़की का कार सवारों ने अपहरण किया है। जिस पर घेराबंदी कर कार को रॉक्सी पुल पर पकड़ लिया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि असल मामला क्या है? ये खबर भी पढे़ं... पोते का अपहरण करने वाले दादा समेत 3 गिरफ्तार आगर मालवा में ढाई साल के भव्यांश बामनिया को अगवा करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें बच्चे का दादा रूगनाथ बामनिया और उसके दो साथी शामिल हैं। मामले का मुख्य आरोपी भव्यांश का पिता मनोज फिलहाल फरार है। भव्यांश का भी पता नहीं चल सका है। पढे़ं पूरी खबर...