पंप संचालकों में सफ़ेद कार का खौफ:बिना भुगतान किये हो जाते फरार, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
पंप संचालकों में सफ़ेद कार का खौफ:बिना भुगतान किये हो जाते फरार, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
जबलपुर में इन दिनों एक ऐसी सफेद कार का खौफ है जो पंप पर पेट्रोल भरवाती है और फिर फर्राटे से फरार हो जाती है। बिना नंबर की इस सफेद कार के सीसीटीवी भी सामने आए है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल बीते 20 दिन पहले से भेड़ाघाट और फिर तिलवारा घाट के पास पेट्रोल पंप में एक के बाद एक इस तरह की घटना हुई कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार में बैठकर दो लोग आते है, पेट्रोल डलवाते है और फिर बिना भुगतान किये रफूचक्कर हो जाते है। पंप संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कार में बैठे एक व्यक्ति की तस्वीर देखी है, दावा किया जा रहा है कि जल्द ही ये आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगे। घटना नंबर-1 पहला सीसीटीवी वीडियो 4 अक्टूबर रात करीब साढ़े 12 बजे का है। लम्हेटा बायपास स्थित इंडियन आयल पंप पर खड़े कर्मचारी के पास कार में सवार दो लोग आए और फुल टैंक के लिए बोला। कर्मचारी ने पेट्रोल भरना शुरू कर दिया और जैसे ही 4 हजार रुपए का पेट्रोल हुआ, तुरंत कार चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और बिना पैसे दिए ही फरार हो गया। इस वारदात में पेट्रोल भरने का नोजल कर्मचारी के मुंह के बगल से निकल गया। अच्छी बात यह है कि इस घटना में कर्मचारी बाल-बाल बच गया। कर्मचारी दिनेश रजक ने बताया कि घटना इतनी जल्दी हुई कि कुछ समझ में ही नहीं आया। पंप पर इससे पहले भी इस तरह की 2 से 3 बार घटना हो चुकी है। घटना नंबर-2
जिस सफेद रंग की बिना नंबर की कार ने 4 अक्टूबर को लम्हेटा बाइपास के पास स्थित पंप से 4 हजार रुपए का पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिए भागे थे, उसी कार में सवार लोगों ने 17 अक्टूबर को भेड़ाघाट स्थित अनिल पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है। यहां हुई घटना भी ठीक उसी प्रकार से हुई थी जो कि लम्हेटा बाइपास के पास हुई थी। यहां पर भी कार में सवार लोग रात करीब 2 से 3 बजे आए थे, पंप पर कार रोकी और कहां कि टैंक फुल कर दो। कर्मचारी ने पेट्रोल भरना शुरू किया और जैसे ही 3400 रुपए का पेट्रोल हुआ तो कार चालक ने बिना पैसे दिए ही कार लेकर फरार हो गया। ये सब इतनी जल्दी हुआ कि पंप कर्मचारी समझ भी नहीं पाया। पंप संचालकों में खौफ पहले लम्हेटा और फिर भेड़ाघाट दोनों ही पेट्रोल पंप में बिना नंबर की सफेद कार में आए लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उसके बाद से पंप संचालक खौफ में है। पंप के मालिक ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर भेड़ाघाट और तिलवारा पुलिस को सूचना दी, वीडियो भी दिखाए पर अभी तक ना ही कार मिली और ना ही कार चालक। पंप के मैनेजर विजय गिरी गोस्वामी ने बताया कि हमारे पंप में इस तरह की ये चौथी घटना है। इससे पहले भी 3 बार ये आ चुके है, हालांकि दो बार दूसरे रंगकी कार में आए थे, पर सीसीटीवी फुटेज ना होने के कारण उनको तलाश नहीं कर पाए। सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज मिले है, एक व्यक्ति की तस्वीर भी सामने आई है, बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट डिजायर कार की तलाश की जा रही है। शहर के बाहर टोल नाके पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। जल्द ही ये बदमाश गिरफ्त में होंगे । पूर्वा चौरासिया, थाना प्रभारी भेड़ाघाट
जबलपुर में इन दिनों एक ऐसी सफेद कार का खौफ है जो पंप पर पेट्रोल भरवाती है और फिर फर्राटे से फरार हो जाती है। बिना नंबर की इस सफेद कार के सीसीटीवी भी सामने आए है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल बीते 20 दिन पहले से भेड़ाघाट और फिर तिलवारा घाट के पास पेट्रोल पंप में एक के बाद एक इस तरह की घटना हुई कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार में बैठकर दो लोग आते है, पेट्रोल डलवाते है और फिर बिना भुगतान किये रफूचक्कर हो जाते है। पंप संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कार में बैठे एक व्यक्ति की तस्वीर देखी है, दावा किया जा रहा है कि जल्द ही ये आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगे। घटना नंबर-1 पहला सीसीटीवी वीडियो 4 अक्टूबर रात करीब साढ़े 12 बजे का है। लम्हेटा बायपास स्थित इंडियन आयल पंप पर खड़े कर्मचारी के पास कार में सवार दो लोग आए और फुल टैंक के लिए बोला। कर्मचारी ने पेट्रोल भरना शुरू कर दिया और जैसे ही 4 हजार रुपए का पेट्रोल हुआ, तुरंत कार चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और बिना पैसे दिए ही फरार हो गया। इस वारदात में पेट्रोल भरने का नोजल कर्मचारी के मुंह के बगल से निकल गया। अच्छी बात यह है कि इस घटना में कर्मचारी बाल-बाल बच गया। कर्मचारी दिनेश रजक ने बताया कि घटना इतनी जल्दी हुई कि कुछ समझ में ही नहीं आया। पंप पर इससे पहले भी इस तरह की 2 से 3 बार घटना हो चुकी है। घटना नंबर-2
जिस सफेद रंग की बिना नंबर की कार ने 4 अक्टूबर को लम्हेटा बाइपास के पास स्थित पंप से 4 हजार रुपए का पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिए भागे थे, उसी कार में सवार लोगों ने 17 अक्टूबर को भेड़ाघाट स्थित अनिल पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है। यहां हुई घटना भी ठीक उसी प्रकार से हुई थी जो कि लम्हेटा बाइपास के पास हुई थी। यहां पर भी कार में सवार लोग रात करीब 2 से 3 बजे आए थे, पंप पर कार रोकी और कहां कि टैंक फुल कर दो। कर्मचारी ने पेट्रोल भरना शुरू किया और जैसे ही 3400 रुपए का पेट्रोल हुआ तो कार चालक ने बिना पैसे दिए ही कार लेकर फरार हो गया। ये सब इतनी जल्दी हुआ कि पंप कर्मचारी समझ भी नहीं पाया। पंप संचालकों में खौफ पहले लम्हेटा और फिर भेड़ाघाट दोनों ही पेट्रोल पंप में बिना नंबर की सफेद कार में आए लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उसके बाद से पंप संचालक खौफ में है। पंप के मालिक ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर भेड़ाघाट और तिलवारा पुलिस को सूचना दी, वीडियो भी दिखाए पर अभी तक ना ही कार मिली और ना ही कार चालक। पंप के मैनेजर विजय गिरी गोस्वामी ने बताया कि हमारे पंप में इस तरह की ये चौथी घटना है। इससे पहले भी 3 बार ये आ चुके है, हालांकि दो बार दूसरे रंगकी कार में आए थे, पर सीसीटीवी फुटेज ना होने के कारण उनको तलाश नहीं कर पाए। सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज मिले है, एक व्यक्ति की तस्वीर भी सामने आई है, बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट डिजायर कार की तलाश की जा रही है। शहर के बाहर टोल नाके पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। जल्द ही ये बदमाश गिरफ्त में होंगे । पूर्वा चौरासिया, थाना प्रभारी भेड़ाघाट