पिटाई से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत:सीवान के बरहड़िया थाना क्षेत्र की घटना, 62 साल थी उम्र
पिटाई से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत:सीवान के बरहड़िया थाना क्षेत्र की घटना, 62 साल थी उम्र
सीवान के बरहड़िया थाना क्षेत्र के बभनबारा में मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बभनबारा निवासी 62 वर्षीय अच्छेलाल भगत के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अच्छेलाल भगत आज ऑटो से सत्संग सुनने के लिए गोरेयाकोठी जा रहा था। वहीं बभनबारा में अगले दिन एक मेला लगने वाला था, इसके लिए कुछ लोग सफाई का काम कर रहे थे। इस दौरान ऑटो चालक उसी रास्ते से ऑटो लेकर गुजर रहा था। सफाई में व्यस्त लोगों ने ऑटो चालक को रोका, इससे स्थानीय लोग और ऑटो चालक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑटो में बैठे अच्छेलाल भगत के साथ भी वहाँ मौजूद लोगों ने मारपीट की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इसके अलावा दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए भी कोशिश की जा रही है।
सीवान के बरहड़िया थाना क्षेत्र के बभनबारा में मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बभनबारा निवासी 62 वर्षीय अच्छेलाल भगत के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अच्छेलाल भगत आज ऑटो से सत्संग सुनने के लिए गोरेयाकोठी जा रहा था। वहीं बभनबारा में अगले दिन एक मेला लगने वाला था, इसके लिए कुछ लोग सफाई का काम कर रहे थे। इस दौरान ऑटो चालक उसी रास्ते से ऑटो लेकर गुजर रहा था। सफाई में व्यस्त लोगों ने ऑटो चालक को रोका, इससे स्थानीय लोग और ऑटो चालक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑटो में बैठे अच्छेलाल भगत के साथ भी वहाँ मौजूद लोगों ने मारपीट की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इसके अलावा दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए भी कोशिश की जा रही है।