प्रशासन की कार्रवाई:मच्छी बाजार और खंडवा रोड पर निगम की कार्रवाई 3 दुकानें की गईं सील, 5 ट्राले भरकर सामान जब्त
प्रशासन की कार्रवाई:मच्छी बाजार और खंडवा रोड पर निगम की कार्रवाई 3 दुकानें की गईं सील, 5 ट्राले भरकर सामान जब्त
प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर में ट्रैफिक सुधार को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर बाधाएं और अतिक्रमण हटाए गए। यातायात में बाधक दुकानों के शेड, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गईं। फुटपाथ पर रखा सामान भी जब्त किया गया। इस दौरान तीन दुकानें सील की गईं। अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा के निर्देश पर जोन-2 के राजमोहल्ला, मच्छी बाजार से दरगाह चौराहा तक पहली कार्रवाई की गई। इस दौरान ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण सख्ती से हटाए गए। व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर फुटपाथ व सड़क घेरकर सामान रखा हुआ था। निगम ने इस तरह रखा हुआ 5 ट्राले सामान जब्त किया। दुकानों के अस्थायी अतिक्रमण पर रिमूवल की कार्रवाई की गई। यातायात विभाग द्वारा सड़क पर अवैध रूप से पार्क किए गए लोडिंग वाहनों के साथ रिक्शा जब्त करने की कार्रवाई की गई। जोन-13 के तहत खंडवा रोड से गणेश नगर तक ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण व टिन शेड हटाए। तीन दुकानों को सील किया गया। 11 हजार 500 रुपए का चालान जारी किया गया। एसडीएम प्रियंका चौरसिया के साथ जेडओ अंकेश बिरथरिया, विशाल राठौर और रिमूवल टीम ने यह कार्रवाई की।
प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर में ट्रैफिक सुधार को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर बाधाएं और अतिक्रमण हटाए गए। यातायात में बाधक दुकानों के शेड, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गईं। फुटपाथ पर रखा सामान भी जब्त किया गया। इस दौरान तीन दुकानें सील की गईं। अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा के निर्देश पर जोन-2 के राजमोहल्ला, मच्छी बाजार से दरगाह चौराहा तक पहली कार्रवाई की गई। इस दौरान ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण सख्ती से हटाए गए। व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर फुटपाथ व सड़क घेरकर सामान रखा हुआ था। निगम ने इस तरह रखा हुआ 5 ट्राले सामान जब्त किया। दुकानों के अस्थायी अतिक्रमण पर रिमूवल की कार्रवाई की गई। यातायात विभाग द्वारा सड़क पर अवैध रूप से पार्क किए गए लोडिंग वाहनों के साथ रिक्शा जब्त करने की कार्रवाई की गई। जोन-13 के तहत खंडवा रोड से गणेश नगर तक ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण व टिन शेड हटाए। तीन दुकानों को सील किया गया। 11 हजार 500 रुपए का चालान जारी किया गया। एसडीएम प्रियंका चौरसिया के साथ जेडओ अंकेश बिरथरिया, विशाल राठौर और रिमूवल टीम ने यह कार्रवाई की।