बलौदाबाजार में टोनही के शक में 4 लोगों को मार-डाला:भूपेश बघेल बोले-3 परिवारों को संयुक्त मानकर 10 लाख दिया, परिवार का उपहास उड़ाने जैसा

छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार में 12 सितंबर को 4 लोगों की टोनही के शक में मार डाला गया। इसमें 2 बहन, 1 भाई और एक साल के बच्चे की हत्या की गई है। इसी कड़ी में पूर्व CM भूपेश बघेल दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने छरछेद गांव गए। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि जादू टोने का मामला बताकर जो प्रताड़ना और हत्या हुई है, वह हृदय विदारक है। भूपेश ने कहा कि सरकार ने 3 परिवारों को एक‌ संयुक्त परिवार मानकर 10 लाख मुआवजा दिया है, वह उनका उपहास उड़ाने जैसा है। समाज और परिवार का कहना है कि कुल 3 परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा है।केवट समाज ने सरकार से एक-एक करोड़ के मुआवज़े और परिवार के एक एक सदस्य को नौकरी की मांग की है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था रह नहीं गया इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था रह नहीं गया है। लगातार प्रदेश के तमाम जिलों में हिंसा की बात सामने आ रही है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यहां टोनही प्रताड़ना के कारण हत्या की गई है। 10 लाख मुआवजा पीड़ित परिवार के लिए उपहास है बघेल ने कहा कि सवाल यह है कि परिवार में किसी को टोनही बोला जाए तो उस परिवार की स्थिति खराब हो जाती है। टोनही प्रताड़ना का कानून बना हुआ है। सुकमा में भी हुआ है, और यहां भी हुआ है। सरकार ने केवल 10 लाख रुपए दिया है, जबकि यह पीड़ित परिवार के लिए उपहास है। बघेल ने कहा कि हत्याकांड में 3 परिवार प्रभावित हुए हैं। 2 बहन तीजा मनाने घर आई थी। साथ ही एक भाई घर में था। इस तरह 4 लोगों की हत्या की गई है। इससे संबंधित और भी खबरें... 1. छत्तीसगढ़ में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या: टोनही के शक में एक साल के बच्चे, 2 बहन और भाई को काट डाला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई। 2 बहन, 1 भाई और एक साल के बच्चे की हत्या की गई है। गुरुवार को सभी की लाश एक घर में मिली। वारदात कसडोल थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, छरछेद गांव के एक घर में 4 लोगों की खून से लथपथ लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि, आरोपियों ने टोनही के शक में मर्डर किया है। फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। यहां पढ़िए पूरी खबर... 2. 5 लोगों की हत्या करने वाले 17 गिरफ्तार: इनमें एक महिला भी; सुकमा में जादू-टोने के शक में हेड-कॉन्स्टेबल के परिवार को किया खत्म सुकमा जिले में जादू-टोने के शक में हेड-कॉन्स्टेबल सहित उसके परिवार के 5 लोगों की हत्या के 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडे भी जब्त कर लिए हैं। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है। यहां पढ़िए पूरी खबर...

बलौदाबाजार में टोनही के शक में 4 लोगों को मार-डाला:भूपेश बघेल बोले-3 परिवारों को संयुक्त मानकर 10 लाख दिया, परिवार का उपहास उड़ाने जैसा
छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार में 12 सितंबर को 4 लोगों की टोनही के शक में मार डाला गया। इसमें 2 बहन, 1 भाई और एक साल के बच्चे की हत्या की गई है। इसी कड़ी में पूर्व CM भूपेश बघेल दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने छरछेद गांव गए। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि जादू टोने का मामला बताकर जो प्रताड़ना और हत्या हुई है, वह हृदय विदारक है। भूपेश ने कहा कि सरकार ने 3 परिवारों को एक‌ संयुक्त परिवार मानकर 10 लाख मुआवजा दिया है, वह उनका उपहास उड़ाने जैसा है। समाज और परिवार का कहना है कि कुल 3 परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा है।केवट समाज ने सरकार से एक-एक करोड़ के मुआवज़े और परिवार के एक एक सदस्य को नौकरी की मांग की है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था रह नहीं गया इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था रह नहीं गया है। लगातार प्रदेश के तमाम जिलों में हिंसा की बात सामने आ रही है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यहां टोनही प्रताड़ना के कारण हत्या की गई है। 10 लाख मुआवजा पीड़ित परिवार के लिए उपहास है बघेल ने कहा कि सवाल यह है कि परिवार में किसी को टोनही बोला जाए तो उस परिवार की स्थिति खराब हो जाती है। टोनही प्रताड़ना का कानून बना हुआ है। सुकमा में भी हुआ है, और यहां भी हुआ है। सरकार ने केवल 10 लाख रुपए दिया है, जबकि यह पीड़ित परिवार के लिए उपहास है। बघेल ने कहा कि हत्याकांड में 3 परिवार प्रभावित हुए हैं। 2 बहन तीजा मनाने घर आई थी। साथ ही एक भाई घर में था। इस तरह 4 लोगों की हत्या की गई है। इससे संबंधित और भी खबरें... 1. छत्तीसगढ़ में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या: टोनही के शक में एक साल के बच्चे, 2 बहन और भाई को काट डाला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई। 2 बहन, 1 भाई और एक साल के बच्चे की हत्या की गई है। गुरुवार को सभी की लाश एक घर में मिली। वारदात कसडोल थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, छरछेद गांव के एक घर में 4 लोगों की खून से लथपथ लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि, आरोपियों ने टोनही के शक में मर्डर किया है। फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। यहां पढ़िए पूरी खबर... 2. 5 लोगों की हत्या करने वाले 17 गिरफ्तार: इनमें एक महिला भी; सुकमा में जादू-टोने के शक में हेड-कॉन्स्टेबल के परिवार को किया खत्म सुकमा जिले में जादू-टोने के शक में हेड-कॉन्स्टेबल सहित उसके परिवार के 5 लोगों की हत्या के 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडे भी जब्त कर लिए हैं। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है। यहां पढ़िए पूरी खबर...