बस स्टैंड-मोहन टॉकीज की रोड 18 मीटर चौड़ी होगी:तकनीकी स्वीकृति मिली, यह क्षेत्र आगे चलकर बनेगा शहर का सबसे महत्वपूर्ण स्थल

धार के घाेड़ा चाैपाटी, मोहन टॉकीज, पुराना डिपाे परिसर और पाटीदार चाैराहा से बस स्टैंड क्षेत्र की सूरत बदलने लगी है। नगर पालिका ने बताया कि यहां पर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इस क्षेत्र में बार-बार जाम लगने और संकरी सड़क की समस्या से निजात भी मिलेगा। नगर पालिका बस स्टैंड से लेकर मोहन टॉकीज तक की रोड को 18 मीटर चौड़ी बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए तकनीकी स्वीकृति हाे गई है। 18 मीटर हाेगी बस स्टैंड तक की सड़क बस स्टैंड तक की 18 मीटर चौड़ी सड़क के लिए नगर पालिका ने बीते दिनाें नापी कर ली है। नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड क्षेत्र को बड़े शहरों की तरह विकसित और सुविधाजनक बनाने की तैयारी चल रही है। डिपाे क्षेत्र में विकास हाेने से शहर काे बड़ी सुविधा मिलेगी और पूरा क्षेत्र विकसित नजर आने लगेगा। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बस स्टैंड क्षेत्र की समस्याएं खत्म हो जाएंगी और यात्रियों को सुविधाएं मिलने लगेंगी। नगर पालिका सीएमओ विकास डावर ने बताया कि बस स्टैंड से मोहन टॉकीज तक की सड़क को 18 मीटर चौड़ी करना है। इसके लिए तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। मौके पर जो स्थिति होगी उसके अनुसार सड़क को बनाया जाएगा। कोशिश है कि यह काम भी जल्दी शुरू हो जाए।

बस स्टैंड-मोहन टॉकीज की रोड 18 मीटर चौड़ी होगी:तकनीकी स्वीकृति मिली, यह क्षेत्र आगे चलकर बनेगा शहर का सबसे महत्वपूर्ण स्थल
धार के घाेड़ा चाैपाटी, मोहन टॉकीज, पुराना डिपाे परिसर और पाटीदार चाैराहा से बस स्टैंड क्षेत्र की सूरत बदलने लगी है। नगर पालिका ने बताया कि यहां पर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इस क्षेत्र में बार-बार जाम लगने और संकरी सड़क की समस्या से निजात भी मिलेगा। नगर पालिका बस स्टैंड से लेकर मोहन टॉकीज तक की रोड को 18 मीटर चौड़ी बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए तकनीकी स्वीकृति हाे गई है। 18 मीटर हाेगी बस स्टैंड तक की सड़क बस स्टैंड तक की 18 मीटर चौड़ी सड़क के लिए नगर पालिका ने बीते दिनाें नापी कर ली है। नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड क्षेत्र को बड़े शहरों की तरह विकसित और सुविधाजनक बनाने की तैयारी चल रही है। डिपाे क्षेत्र में विकास हाेने से शहर काे बड़ी सुविधा मिलेगी और पूरा क्षेत्र विकसित नजर आने लगेगा। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बस स्टैंड क्षेत्र की समस्याएं खत्म हो जाएंगी और यात्रियों को सुविधाएं मिलने लगेंगी। नगर पालिका सीएमओ विकास डावर ने बताया कि बस स्टैंड से मोहन टॉकीज तक की सड़क को 18 मीटर चौड़ी करना है। इसके लिए तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। मौके पर जो स्थिति होगी उसके अनुसार सड़क को बनाया जाएगा। कोशिश है कि यह काम भी जल्दी शुरू हो जाए।