बुरहानपुर में जयस की मांग:बोरगांव बुजुर्ग से सागफाटा रेलवे स्टेशन तक हो सड़क निर्माण; ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने पर जताया आक्रोश

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने बोरगांव बुजुर्ग से सागफाटा रेलवे स्टेशन तक रोड निर्माण की मांग उठाई है। साथ ही रविवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने और रोड निर्माण नहीं होने पर आक्रोश भी जताया। दरअसल रविवार शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच एक चालक ट्रैक्टर में गिट्टी भरकर बोरगांव बुजुर्ग से सागफाटा रेलवे स्टेशन इमली नाले के पास में ले जा रहा था। यहां केबल डालने का काम चल रहा है। इस दौरान यहां के लिए गिट्टी लेकर आ रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। इसमें ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। उसे खंडवा हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है। रोड की स्थिति बहुत ज्यादा खराब, पैदल चलना तक मुश्किल ग्रामीणों की ओर से नेपानगर जयस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे ने बताया सागफाटा मांडवा रोड की स्थिति बहुत खराब होने से यहां पर आए दिन ऐसी घटनाएं होती जा रही है। इसके बावजूद भी शासन प्रशासन का इस और कोई भी ध्यान नहीं है। नेता लोग चुनाव के समय में भाषण देकर चले जाते है और चुनाव जीतने के बाद कभी ग्रामीण क्षेत्रों में नजर तक नहीं आते है। उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।

बुरहानपुर में जयस की मांग:बोरगांव बुजुर्ग से सागफाटा रेलवे स्टेशन तक हो सड़क निर्माण; ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने पर जताया आक्रोश
जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने बोरगांव बुजुर्ग से सागफाटा रेलवे स्टेशन तक रोड निर्माण की मांग उठाई है। साथ ही रविवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने और रोड निर्माण नहीं होने पर आक्रोश भी जताया। दरअसल रविवार शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच एक चालक ट्रैक्टर में गिट्टी भरकर बोरगांव बुजुर्ग से सागफाटा रेलवे स्टेशन इमली नाले के पास में ले जा रहा था। यहां केबल डालने का काम चल रहा है। इस दौरान यहां के लिए गिट्टी लेकर आ रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। इसमें ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। उसे खंडवा हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है। रोड की स्थिति बहुत ज्यादा खराब, पैदल चलना तक मुश्किल ग्रामीणों की ओर से नेपानगर जयस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे ने बताया सागफाटा मांडवा रोड की स्थिति बहुत खराब होने से यहां पर आए दिन ऐसी घटनाएं होती जा रही है। इसके बावजूद भी शासन प्रशासन का इस और कोई भी ध्यान नहीं है। नेता लोग चुनाव के समय में भाषण देकर चले जाते है और चुनाव जीतने के बाद कभी ग्रामीण क्षेत्रों में नजर तक नहीं आते है। उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।