ग्वालियर में वारदात की साजिश नाकाम:कट्टे और पिस्टल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

ग्वालियर में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ दबोच लिया है। दो अलग-अलग मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से अवैध कट्टा, पिस्टल और जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। सिमरिया से दो बदमाश गिरफ्तार थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमरिया इलाके में दो संदिग्ध युवक हथियारों के साथ घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और जिंदा राउंड बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दतिया निवासी सचिन पुत्र धनीराम परिहार और अभिषेक पुत्र जण्डेल परिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुलिस यह जानने में जुटी है कि वे किस वारदात को अंजाम देने आए थे और ये हथियार उन्हें कहां से मिले। किले से एक और बदमाश हथियार के साथ दबोचा गया वहीं बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एक अन्य बदमाश को किले इलाके से गिरफ्तार किया है। टीआई बहोड़ापुर जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि रात को एसआई रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, आरक्षक तारा सिंह और विष्णु सिंह को पैदल गश्त कर थाना क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम गश्त करते हुए किले पर पहुंची, तो दरगाह के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा मिला, जिसे देखकर पुलिस ने पूछताछ की। युवक के घबराने पर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा और जिंदा राउंड बरामद हुआ। आरोपी की पहचान प्रियांशु उर्फ छोटू पुत्र मोहन दुबे निवासी कोटेश्वर कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार लेकर किले के पास क्या कर रहा था। जांच जारी, सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन बदमाशों को हथियार कहां से मिले और क्या यह किसी बड़ी वारदात की साजिश थी। साथ ही हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क तक पहुंचने के लिए भी जांच की जा रही है। ग्वालियर पुलिस की सक्रियता से संभावित अपराध टल गया है, लेकिन यह घटना शहर में अवैध हथियारों की मौजूदगी और उनकी आसान उपलब्धता पर चिंता जरूर बढ़ा रही है।

May 13, 2025 - 06:50
 0  12
ग्वालियर में वारदात की साजिश नाकाम:कट्टे और पिस्टल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
ग्वालियर में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ दबोच लिया है। दो अलग-अलग मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से अवैध कट्टा, पिस्टल और जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। सिमरिया से दो बदमाश गिरफ्तार थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमरिया इलाके में दो संदिग्ध युवक हथियारों के साथ घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और जिंदा राउंड बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दतिया निवासी सचिन पुत्र धनीराम परिहार और अभिषेक पुत्र जण्डेल परिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुलिस यह जानने में जुटी है कि वे किस वारदात को अंजाम देने आए थे और ये हथियार उन्हें कहां से मिले। किले से एक और बदमाश हथियार के साथ दबोचा गया वहीं बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एक अन्य बदमाश को किले इलाके से गिरफ्तार किया है। टीआई बहोड़ापुर जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि रात को एसआई रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, आरक्षक तारा सिंह और विष्णु सिंह को पैदल गश्त कर थाना क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम गश्त करते हुए किले पर पहुंची, तो दरगाह के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा मिला, जिसे देखकर पुलिस ने पूछताछ की। युवक के घबराने पर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा और जिंदा राउंड बरामद हुआ। आरोपी की पहचान प्रियांशु उर्फ छोटू पुत्र मोहन दुबे निवासी कोटेश्वर कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार लेकर किले के पास क्या कर रहा था। जांच जारी, सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन बदमाशों को हथियार कहां से मिले और क्या यह किसी बड़ी वारदात की साजिश थी। साथ ही हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क तक पहुंचने के लिए भी जांच की जा रही है। ग्वालियर पुलिस की सक्रियता से संभावित अपराध टल गया है, लेकिन यह घटना शहर में अवैध हथियारों की मौजूदगी और उनकी आसान उपलब्धता पर चिंता जरूर बढ़ा रही है।