भागलपुर में पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी ने की फायरिंग:जमीन विवाद में दहशत फैलाने के लिए चलाई गोली

भागलपुर में शनिवार को जमीनी विवाद में चार राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौक के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दहशत फैलाने की नीयत से 4 राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग करने का आरोप रितेश मेहता पर लगाया गया है। पीड़ित ने इसको लेकर लोदीपुर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मालूम हो कि नीरज मेहता, मिथिलेश मेहता और रितेश मेहता तीनों भाई हैं। तीनों के बीच जमीन को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है। गोली चलने को लेकर नीरज मेहता की पत्नी मंजू देवी ने लोदीपुर थाने में लिखित आवेदन दी है। घटना के संबंध में मंजू देवी ने बताया कि मेरे देवर रितेश मेहता जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। हम सभी भाइयों का जमीन को हड़पना चाहते हैं। कई बार उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। आज उन्होंने दहशत फैलाने की नीयत से चार राउंड फायरिंग की। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। लोदीपुर थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार ने बताया कि आवेदन दी गई है। जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Jun 22, 2024 - 21:59
 0  7
भागलपुर में पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी ने की फायरिंग:जमीन विवाद में दहशत फैलाने के लिए चलाई गोली
भागलपुर में शनिवार को जमीनी विवाद में चार राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौक के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दहशत फैलाने की नीयत से 4 राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग करने का आरोप रितेश मेहता पर लगाया गया है। पीड़ित ने इसको लेकर लोदीपुर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मालूम हो कि नीरज मेहता, मिथिलेश मेहता और रितेश मेहता तीनों भाई हैं। तीनों के बीच जमीन को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है। गोली चलने को लेकर नीरज मेहता की पत्नी मंजू देवी ने लोदीपुर थाने में लिखित आवेदन दी है। घटना के संबंध में मंजू देवी ने बताया कि मेरे देवर रितेश मेहता जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। हम सभी भाइयों का जमीन को हड़पना चाहते हैं। कई बार उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। आज उन्होंने दहशत फैलाने की नीयत से चार राउंड फायरिंग की। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। लोदीपुर थाना अध्यक्ष श्यामला कुमार ने बताया कि आवेदन दी गई है। जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।