महामृत्युंजय जाप के समापन पर भंडारा आज

बैतूल | नगर के देशबन्धु वार्ड टिकारी में वार्डवासियों द्वारा पांच दिवसीय महामृत्युंजय जाप 6 जनवरी से किया गया। इसका समापन 10 जनवरी को किया जाएगा। आयोजन बैतूल वासियों की खुशहाली और अनहोनी को रोकने के लिए किया गया था। समापन अवसर पर सभी धर्मप्रेमियों से भंडारे में उपस्थिति की अपील की है।

Jan 10, 2025 - 03:37
 0  10
महामृत्युंजय जाप के समापन पर भंडारा आज
बैतूल | नगर के देशबन्धु वार्ड टिकारी में वार्डवासियों द्वारा पांच दिवसीय महामृत्युंजय जाप 6 जनवरी से किया गया। इसका समापन 10 जनवरी को किया जाएगा। आयोजन बैतूल वासियों की खुशहाली और अनहोनी को रोकने के लिए किया गया था। समापन अवसर पर सभी धर्मप्रेमियों से भंडारे में उपस्थिति की अपील की है।