शिक्षक संघ के चुनाव 12 और 19 जनवरी को

बैतूल| मप्र शिक्षक संघ के चुनाव 12 और 19 जनवरी को ब्लॉक, तहसील और नगर में करवाएं जाएंगे। संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया चुनाव को देखते हुए प्रांत के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से वर्तमान इकाई को भंग कर दिया है। सचिव नरेन्द्र राठौर ने बताया चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस मौके पर हुई बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजश्री मरकाम, अशोक बोरखड़े, मदन यादव, धनंजय धाड़से, बीआर ठाकरे, मुन्नालाल आदि मौजूद थे।

शिक्षक संघ के चुनाव 12 और 19 जनवरी को
बैतूल| मप्र शिक्षक संघ के चुनाव 12 और 19 जनवरी को ब्लॉक, तहसील और नगर में करवाएं जाएंगे। संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया चुनाव को देखते हुए प्रांत के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से वर्तमान इकाई को भंग कर दिया है। सचिव नरेन्द्र राठौर ने बताया चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस मौके पर हुई बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजश्री मरकाम, अशोक बोरखड़े, मदन यादव, धनंजय धाड़से, बीआर ठाकरे, मुन्नालाल आदि मौजूद थे।