महाराष्ट्र में चोरी का आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार:सीएम हाउस के पास कारोबारी के घर की थी वारदात, पड़ाव-महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर पकड़ा
महाराष्ट्र में चोरी का आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार:सीएम हाउस के पास कारोबारी के घर की थी वारदात, पड़ाव-महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर पकड़ा
ग्वालियर में महाराष्ट्र सीएम हाउस के पास एक कारोबारी के घर चोरी करने वाले चोर को पड़ाव और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में होटल एंबिएंस के पास से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर महाराष्ट्र पुलिस रवाना हो गई है और अब आगे की कार्रवाई महाराष्ट्र में की जाएगी। मामले की जानकारी देते हुए पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि बीते रोज महाराष्ट्र के मालाबार पुलिस थाने में पदस्थ एपीआई योगेश माने, प्रधान आरक्षक जाधव, पीसी कुटे, सपना ने आमद दी थी। उन्हें एक चोर की तलाश थी। जिस पर प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह भदौरिया, अरूण मिश्रा, प्रमोद शर्मा और आरक्षक रविन्द्र कंषाना को उनके साथ रवाना किया गया। पुलिस टीम चोर की उसकी तलाश में गोल पहाड़िया पहुंची तो उसके आगरा जाने की बात सामने आई। पुलिस टीम आगरा पहुंची तो वहां पर पता चला कि वह आया था और परिजनों से मिलने के बाद वापस ग्वालियर रवाना हुआ है। पुलिस टीम ने वापस आकर आरोपी की तलाश शुरू की तो वह होटल एंबियंस के पास मिल गया। गैंग के साथ मिलकर की थी वारदात पुलिस कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राहुल उर्फ सशविन्द पाथौर पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी आगरा, हाल मुकाम जनकगंज ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वीवीआईपी इलाके को बनाया था निशाना बताया गया है कि जिस जगह वारदात हुई वह महाराष्ट्र के सीएम हाउस के पास की है। जिस मालाबार इलाके में उसने चोरी की थी उस इलाके में सभी वीवीआईपी रहते हैं। अन्य वारदातों का हो सकता है खुलासा जिस तरह चोर ने पॉश इलाके में वारदातों को अंजाम दिया है, उससे पुलिस का मानना है कि चोर शातिर है। उससे पूछताछ में इसी तरह से चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
ग्वालियर में महाराष्ट्र सीएम हाउस के पास एक कारोबारी के घर चोरी करने वाले चोर को पड़ाव और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में होटल एंबिएंस के पास से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर महाराष्ट्र पुलिस रवाना हो गई है और अब आगे की कार्रवाई महाराष्ट्र में की जाएगी। मामले की जानकारी देते हुए पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि बीते रोज महाराष्ट्र के मालाबार पुलिस थाने में पदस्थ एपीआई योगेश माने, प्रधान आरक्षक जाधव, पीसी कुटे, सपना ने आमद दी थी। उन्हें एक चोर की तलाश थी। जिस पर प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह भदौरिया, अरूण मिश्रा, प्रमोद शर्मा और आरक्षक रविन्द्र कंषाना को उनके साथ रवाना किया गया। पुलिस टीम चोर की उसकी तलाश में गोल पहाड़िया पहुंची तो उसके आगरा जाने की बात सामने आई। पुलिस टीम आगरा पहुंची तो वहां पर पता चला कि वह आया था और परिजनों से मिलने के बाद वापस ग्वालियर रवाना हुआ है। पुलिस टीम ने वापस आकर आरोपी की तलाश शुरू की तो वह होटल एंबियंस के पास मिल गया। गैंग के साथ मिलकर की थी वारदात पुलिस कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राहुल उर्फ सशविन्द पाथौर पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी आगरा, हाल मुकाम जनकगंज ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वीवीआईपी इलाके को बनाया था निशाना बताया गया है कि जिस जगह वारदात हुई वह महाराष्ट्र के सीएम हाउस के पास की है। जिस मालाबार इलाके में उसने चोरी की थी उस इलाके में सभी वीवीआईपी रहते हैं। अन्य वारदातों का हो सकता है खुलासा जिस तरह चोर ने पॉश इलाके में वारदातों को अंजाम दिया है, उससे पुलिस का मानना है कि चोर शातिर है। उससे पूछताछ में इसी तरह से चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।