रेलिंग से टकराई बस, 5 यात्री घायल:सुसनेर आगर नेशनल हाईवे पर हादसा
सुसनेर आगर नेशनल हाईवे पर रविवार दोपहर एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। एएसआई संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि दुर्घटना आमला और महुड़िया के बीच हुई। बस यात्रियों को लेकर आगर की ओर जा रही थी। उसमें कई यात्री सवार थे, लेकिन लालू, सुगन, महेश, बालू, लालजी को चोट आई है। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया।
