शाजापुर में दूध डेयरियों पर कार्रवाई:त्योहारों से पहले कलेक्टर के निर्देश पर लिए गए सैंपल

शाजापुर शहर में गुरुवार सुबह राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दूध डेयरियों पर कार्रवाई की। आगामी त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें चार डेयरियों से दूध, दही, घी और पनीर के नमूने लिए गए। इन नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।जांच रिपोर्ट में यदि नमूने अमानक पाए जाते हैं, तो संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई मिलावटखोरी रोकने और उपभोक्ताओं को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।शहर में 50 से अधिक दूध डेयरियां हैं। हालांकि, राजस्व एवं खाद्य विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई डेयरी संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और उन पर ताले लगा दिए। नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने गोकुल दूध डेयरी, महेश दूध डेयरी और प्रदीप दूध डेयरी सहित चार प्रतिष्ठानों से नमूने एकत्र किए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि जांच के बाद अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई सुबह से देर शाम तक जारी रही।

Sep 18, 2025 - 10:59
 0  4
शाजापुर में दूध डेयरियों पर कार्रवाई:त्योहारों से पहले कलेक्टर के निर्देश पर लिए गए सैंपल
शाजापुर शहर में गुरुवार सुबह राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दूध डेयरियों पर कार्रवाई की। आगामी त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें चार डेयरियों से दूध, दही, घी और पनीर के नमूने लिए गए। इन नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।जांच रिपोर्ट में यदि नमूने अमानक पाए जाते हैं, तो संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई मिलावटखोरी रोकने और उपभोक्ताओं को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।शहर में 50 से अधिक दूध डेयरियां हैं। हालांकि, राजस्व एवं खाद्य विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई डेयरी संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और उन पर ताले लगा दिए। नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने गोकुल दूध डेयरी, महेश दूध डेयरी और प्रदीप दूध डेयरी सहित चार प्रतिष्ठानों से नमूने एकत्र किए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि जांच के बाद अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई सुबह से देर शाम तक जारी रही।