लखनऊ में 6 महीने के लिए रहेगा रूट डायवर्जन:गोमतीनगर में बनेगा नया ओवर ब्रिज, जाने से पहले देख लें प्लान

लखनऊ में दिलकुशा केबिन से मल्हौर रेलवे स्टेशन (लखनऊ-बाराबंकी-रेलखंड) के बीच ग्वारी क्रासिंग पर रेलवे ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है। इसके चलते 25 सितंबर से 30 अप्रैल 2025 तक ग्वारी क्रासिंग की तरफ आने-जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन रहेगा। नीचे देखें कौन से रूट बंद रहेंगे और कौन से रूट का उपयोग कर आवागमन किया जा सकता है। पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन ग्वारी क्रासिंग चौराहे की तरफ नहीं जा पाएंगे। वाहन ग्वारी चौराहे से बांए ओवरब्रिज चढ़कर और दाहिने दयाल पैराडाइज चौराहे से बांए होकर जा सकेंगे। हुसड़िया चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन ग्वारी होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर नहीं जा सकेंगे। ग्वारी चौराहे से बांए ओवरब्रिज होते हुए जाएं। लक्ष्मी मार्केट गोमतीनगर विस्तार की तरफ से आने वाले वाहन ग्वारी क्रासिंग चौराहे से बांए जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 1 और 2 की तरफ से जा सकेंगे। सीएमएस स्कूल विशालखण्ड की तरफ से आने वाले वाहन ग्वारी क्रासिंग होते हुए लक्ष्मी मार्केट नहीं जा सकेंगे। दयाल पैराडाइज चौराहे से दाहिने मुड़कर जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 1 और 2 की तरफ से जा सकेंगे।

Sep 23, 2024 - 15:14
 0  9
लखनऊ में 6 महीने के लिए रहेगा रूट डायवर्जन:गोमतीनगर में बनेगा नया ओवर ब्रिज, जाने से पहले देख लें प्लान
लखनऊ में दिलकुशा केबिन से मल्हौर रेलवे स्टेशन (लखनऊ-बाराबंकी-रेलखंड) के बीच ग्वारी क्रासिंग पर रेलवे ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है। इसके चलते 25 सितंबर से 30 अप्रैल 2025 तक ग्वारी क्रासिंग की तरफ आने-जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन रहेगा। नीचे देखें कौन से रूट बंद रहेंगे और कौन से रूट का उपयोग कर आवागमन किया जा सकता है। पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन ग्वारी क्रासिंग चौराहे की तरफ नहीं जा पाएंगे। वाहन ग्वारी चौराहे से बांए ओवरब्रिज चढ़कर और दाहिने दयाल पैराडाइज चौराहे से बांए होकर जा सकेंगे। हुसड़िया चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन ग्वारी होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर नहीं जा सकेंगे। ग्वारी चौराहे से बांए ओवरब्रिज होते हुए जाएं। लक्ष्मी मार्केट गोमतीनगर विस्तार की तरफ से आने वाले वाहन ग्वारी क्रासिंग चौराहे से बांए जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 1 और 2 की तरफ से जा सकेंगे। सीएमएस स्कूल विशालखण्ड की तरफ से आने वाले वाहन ग्वारी क्रासिंग होते हुए लक्ष्मी मार्केट नहीं जा सकेंगे। दयाल पैराडाइज चौराहे से दाहिने मुड़कर जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 1 और 2 की तरफ से जा सकेंगे।