लखनऊ में नवनियुक्त विशेष शिक्षकों की बैठक:दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास के लिए काम करने वाले शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

हजरतगंज के महात्मा गांधी मार्ग पर शिक्षक एसोसिएशन परिषद भवन में उ. प्र विशेष शिक्षक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत नवनियुक्त विशेष शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से मानदेय वृद्धि, समय पर मानदेय का भुगतान न होना और गोरखपुर में सेवा प्रदाता कंपनी के काम छोड़ने के कारण कई विशेष शिक्षकों का मानदेय विभाग द्वारा हजम कर लिए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इन समस्याओं ने शिक्षकों के सामने गंभीर चुनौतियां खड़ी कर दी है। संगठन का संकल्प उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने कहा कि नवनियुक्त विशेष शिक्षकों की सभी समस्याएं संगठन की समस्याएं हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन हर समय इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेगा और उनकी लड़ाई पूरी निष्ठा से लड़ेगा। बैठक में उपस्थित सदस्य इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आकाश, अनूप कुमार मौर्य और विभिन्न जनपदों से आए नवीन शिक्षक जैसे बालकृष्ण तिवारी, अंकित शुक्ला, कृष्ण कुमार शुक्ला, चंद्रेश्वर यादव और योगेश कुमार यादव भी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी ने मिलकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

लखनऊ में नवनियुक्त विशेष शिक्षकों की बैठक:दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास के लिए काम करने वाले शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
हजरतगंज के महात्मा गांधी मार्ग पर शिक्षक एसोसिएशन परिषद भवन में उ. प्र विशेष शिक्षक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत नवनियुक्त विशेष शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से मानदेय वृद्धि, समय पर मानदेय का भुगतान न होना और गोरखपुर में सेवा प्रदाता कंपनी के काम छोड़ने के कारण कई विशेष शिक्षकों का मानदेय विभाग द्वारा हजम कर लिए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इन समस्याओं ने शिक्षकों के सामने गंभीर चुनौतियां खड़ी कर दी है। संगठन का संकल्प उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने कहा कि नवनियुक्त विशेष शिक्षकों की सभी समस्याएं संगठन की समस्याएं हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन हर समय इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेगा और उनकी लड़ाई पूरी निष्ठा से लड़ेगा। बैठक में उपस्थित सदस्य इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आकाश, अनूप कुमार मौर्य और विभिन्न जनपदों से आए नवीन शिक्षक जैसे बालकृष्ण तिवारी, अंकित शुक्ला, कृष्ण कुमार शुक्ला, चंद्रेश्वर यादव और योगेश कुमार यादव भी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी ने मिलकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।