वाद-विवाद में इंदौर के अल-हिरा स्कूल ने बाजी मारी:अंतर विद्यालयीन स्पर्धा में शानदार दलीलों के बल पर हासिल की उपलब्धि

समाजसेवी नौशाद की याद में गुरुवार को आयोजित पहली अंतर विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में शहर के स्कूलों के बीच हुई एक कड़ी स्पर्धा में अल-हिरा स्कूल ने भी हिस्सा लिया। इसकी नुमाइंदगी शाहीन रहमानी और मदीहा आरीफ मंसूरी ने की। अल-हिरा की वक्ता मदीहा आरीफ मंसूरी ने स्पर्धा के टॉपिक 'क्या सोशल मीडिया देश की एकता को नुकसान पहुंचा रहा है?' में विपक्ष में अपनी शानदार दलीलों के बल पर विपक्ष का पहला मुक़ाम हासिल किया। विषय के पक्ष में अल-हिरा की ही शाहीन रहमानी ने तीसरा मुक़ाम अपने नाम किया। स्पर्धा के विजेता प्रतिभागियों को नेशनल जूनियर टेनिस कोच साजिद लोदी, समाजवादी विचारक सुभाष खंडेलवाल, प्रो हलीम खान, डॉक्टर मुहम्मद अली, प्रो. अज़ीज़ इरफान आदि ने सम्मानित किया। छात्राओं की कामयाबी पर प्रिंसिपल याक़ूब मेमन, वसीम एहमद, समरीन रहमानी, रुबीना खान, रुक्मणी चौहान आदि टीचर्स ने शुभकामनाएं दी।

वाद-विवाद में इंदौर के अल-हिरा स्कूल ने बाजी मारी:अंतर विद्यालयीन स्पर्धा में शानदार दलीलों के बल पर हासिल की उपलब्धि
समाजसेवी नौशाद की याद में गुरुवार को आयोजित पहली अंतर विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में शहर के स्कूलों के बीच हुई एक कड़ी स्पर्धा में अल-हिरा स्कूल ने भी हिस्सा लिया। इसकी नुमाइंदगी शाहीन रहमानी और मदीहा आरीफ मंसूरी ने की। अल-हिरा की वक्ता मदीहा आरीफ मंसूरी ने स्पर्धा के टॉपिक 'क्या सोशल मीडिया देश की एकता को नुकसान पहुंचा रहा है?' में विपक्ष में अपनी शानदार दलीलों के बल पर विपक्ष का पहला मुक़ाम हासिल किया। विषय के पक्ष में अल-हिरा की ही शाहीन रहमानी ने तीसरा मुक़ाम अपने नाम किया। स्पर्धा के विजेता प्रतिभागियों को नेशनल जूनियर टेनिस कोच साजिद लोदी, समाजवादी विचारक सुभाष खंडेलवाल, प्रो हलीम खान, डॉक्टर मुहम्मद अली, प्रो. अज़ीज़ इरफान आदि ने सम्मानित किया। छात्राओं की कामयाबी पर प्रिंसिपल याक़ूब मेमन, वसीम एहमद, समरीन रहमानी, रुबीना खान, रुक्मणी चौहान आदि टीचर्स ने शुभकामनाएं दी।