शाजापुर में दावों से अलग स्वच्छता की हकीकत:भास्कर ग्राउंड रिपोर्ट; कई वार्डों में जगह-जगह लग रहा गंदगी का अंबार, रहवासी परेशान
शाजापुर में दावों से अलग स्वच्छता की हकीकत:भास्कर ग्राउंड रिपोर्ट; कई वार्डों में जगह-जगह लग रहा गंदगी का अंबार, रहवासी परेशान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन शाजापुर नगर पालिका की उदासीनता के चलते शहर में तमाम अभियान और स्वच्छता के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जगह-जगह लगे कचरे के अंबार और उनसे उठती बदबू से लोग परेशान हैं। लेकिन ज़िम्मेदारों के पास महज आश्वासन के कुछ नहीं है। शाजापुर ग्राउंड जीरो पर जब भास्कर की टीम पहुंची तो नगर पालिका के दावों की हकीकत सामने आ गई। हमारा शाजापुर, स्वच्छ शाजापुर के नारे के साथ नगर पालिका के जिम्मेदार पिछले कई महीनों से शहर के कोने-कोने में साफ-सफाई करने का दावा कर वाहवाही ले रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत इससे पूरी उलट नजर आ रही है। भास्कर टीम ने शहर में भ्रमण किया तो पता चला कि अधिकांश वार्डों में गंदगी का अंबार लगा है। 15 दिन एक बार हो रही सफाई टीम सबसे पहले आदित्य नगर पहुंची यहां खुले में पड़े कचरे से रहवासी परेशान दिखे। इसके बाद हम महुपुरा चौराहे पर पहुंचे यहां आंगनवाड़ी के पास गंदगी का अंबार दिखा, बदबू आने से रहवासी परेशान हैं। स्थानीय रहवासी रितेश शर्मा ने बताया कि सफाईकर्मी 15 दिन में सिर्फ दो बार ही सफाई करने आते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। यहां भी ऐसी ही स्थिति रेखा राठौर और अन्य रहवासियों ने बताया कि गंदगी की समस्या के लिए ज़िम्मेदारों को बोलते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। बीकेएसएन कॉलेज एबी रोड के पास भी नहर किनारे सफाई नहीं होने से नहर में भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया है। ऐसी ही गंदगी अयोध्या बस्ती, कमरदीपुरा, गिरवर रोड, लालबाई फूलबाई रोड, पुराना ट्रेंचिंग ग्राउंड समेत कई वार्डों की सड़कों पर फैली हुई है। गंदगी से दिनभर कचरे के ढेर पर मवेशी, श्वान आदि मंडराते हैं। स्थिति पहले से बेहतर इस मामले में नगर पालिका अधिकारी मधु सक्सेना ने कहा कि कचरा निपटान पहले की अपेक्ष अब बेहतर तरीके से हो रहा है। बाकी के बचे हुए कचरे के ढेर भी जल्द ही हटा दिए जाएंगे। हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन शाजापुर नगर पालिका की उदासीनता के चलते शहर में तमाम अभियान और स्वच्छता के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जगह-जगह लगे कचरे के अंबार और उनसे उठती बदबू से लोग परेशान हैं। लेकिन ज़िम्मेदारों के पास महज आश्वासन के कुछ नहीं है। शाजापुर ग्राउंड जीरो पर जब भास्कर की टीम पहुंची तो नगर पालिका के दावों की हकीकत सामने आ गई। हमारा शाजापुर, स्वच्छ शाजापुर के नारे के साथ नगर पालिका के जिम्मेदार पिछले कई महीनों से शहर के कोने-कोने में साफ-सफाई करने का दावा कर वाहवाही ले रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत इससे पूरी उलट नजर आ रही है। भास्कर टीम ने शहर में भ्रमण किया तो पता चला कि अधिकांश वार्डों में गंदगी का अंबार लगा है। 15 दिन एक बार हो रही सफाई टीम सबसे पहले आदित्य नगर पहुंची यहां खुले में पड़े कचरे से रहवासी परेशान दिखे। इसके बाद हम महुपुरा चौराहे पर पहुंचे यहां आंगनवाड़ी के पास गंदगी का अंबार दिखा, बदबू आने से रहवासी परेशान हैं। स्थानीय रहवासी रितेश शर्मा ने बताया कि सफाईकर्मी 15 दिन में सिर्फ दो बार ही सफाई करने आते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। यहां भी ऐसी ही स्थिति रेखा राठौर और अन्य रहवासियों ने बताया कि गंदगी की समस्या के लिए ज़िम्मेदारों को बोलते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। बीकेएसएन कॉलेज एबी रोड के पास भी नहर किनारे सफाई नहीं होने से नहर में भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया है। ऐसी ही गंदगी अयोध्या बस्ती, कमरदीपुरा, गिरवर रोड, लालबाई फूलबाई रोड, पुराना ट्रेंचिंग ग्राउंड समेत कई वार्डों की सड़कों पर फैली हुई है। गंदगी से दिनभर कचरे के ढेर पर मवेशी, श्वान आदि मंडराते हैं। स्थिति पहले से बेहतर इस मामले में नगर पालिका अधिकारी मधु सक्सेना ने कहा कि कचरा निपटान पहले की अपेक्ष अब बेहतर तरीके से हो रहा है। बाकी के बचे हुए कचरे के ढेर भी जल्द ही हटा दिए जाएंगे। हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं।