शिवपुरी के कई इलाकों में आज बिजली गुल:मेंटेनेंस कार्य के चलते 5 घंटे तक बंद रहेगी सप्लाई
शिवपुरी के कई इलाकों में आज बिजली गुल:मेंटेनेंस कार्य के चलते 5 घंटे तक बंद रहेगी सप्लाई
शिवपुरी के कई इलाकों में गुरुवार को पांच घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग के मुताबिक, सुबह 11 से 4 बजे शहर के कई हिस्सों में बिजली मेंटेनेंस के काम के चलते सप्लाई बंद होगी। जरूरत के हिसाब से सप्लाई बंद करने का समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है। इन इलाकों में रहेगी बिजली सप्लाई बंद जिन इलाकों में बिजली का सप्लाई बंद रहेगी इनमें के.व्ही. झांसी तिराहा, इमामबाडा, जवाहर कालोनी, नीलघर चौराहा, लुधावली, इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका, खेड़ापति कालोनी, 11 के.व्ही. फूड पार्क, इंडस्ट्रियल एरिया फीडर, फूड पार्क-2, भेड फार्म, बडागांव, राघवेन्द्र नगर, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविन्द नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, महल कालोनी, आदर्श नगर, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी लुधावली, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कालोनी, गुरुद्वारा, इंडस्ट्रियल एरिया बडोदी क्षेत्र, राईन मार्केट, होटल ग्रीन ब्यू, एसपीएस के पास मास्टर कालोनी, नबाद सहाब रोड, राघवेन्द्र नगर, खन्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र बडौदी गांव और बड़ा गाँव शामिल है।
शिवपुरी के कई इलाकों में गुरुवार को पांच घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग के मुताबिक, सुबह 11 से 4 बजे शहर के कई हिस्सों में बिजली मेंटेनेंस के काम के चलते सप्लाई बंद होगी। जरूरत के हिसाब से सप्लाई बंद करने का समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है। इन इलाकों में रहेगी बिजली सप्लाई बंद जिन इलाकों में बिजली का सप्लाई बंद रहेगी इनमें के.व्ही. झांसी तिराहा, इमामबाडा, जवाहर कालोनी, नीलघर चौराहा, लुधावली, इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका, खेड़ापति कालोनी, 11 के.व्ही. फूड पार्क, इंडस्ट्रियल एरिया फीडर, फूड पार्क-2, भेड फार्म, बडागांव, राघवेन्द्र नगर, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविन्द नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, महल कालोनी, आदर्श नगर, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी लुधावली, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कालोनी, गुरुद्वारा, इंडस्ट्रियल एरिया बडोदी क्षेत्र, राईन मार्केट, होटल ग्रीन ब्यू, एसपीएस के पास मास्टर कालोनी, नबाद सहाब रोड, राघवेन्द्र नगर, खन्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र बडौदी गांव और बड़ा गाँव शामिल है।