सिवनी के जंगल में जुआ खेलते 22 पकड़ाए:कुरई पुलिस की कार्रवाई में 1.21 लाख रुपए नकद, 21 मोबाइल और 4 कारें जब्त
सिवनी के जंगल में जुआ खेलते 22 पकड़ाए:कुरई पुलिस की कार्रवाई में 1.21 लाख रुपए नकद, 21 मोबाइल और 4 कारें जब्त
सिवनी पुलिस ने कमकासुर गौलीटोला के जंगल में मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 22 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के नेतृत्व में कुरई, डुण्डासिवनी और बरघाट थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने जुआरियों से 1.21 लाख रुपए नकद बरामद किए। इसके अलावा 21 मोबाइल फोन, 52 ताश के पत्ते, दो बाइक और चार कारें भी जब्त की गईं। कुछ जुआरी मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में तिरोड़ी, सिवनी, कटंगी और कुरई के राहुल मरकाम, अभिलाष झंझोड़, रज्जाक मियां, महेंद्र जैन और सौरभ सतनामी प्रमुख हैं। ये हुए गिरफ्तार ये हैं फरार
1-शुभम चंदेल निवासी कलबोडी थाना कुरई
2-अमन मेहतर निवासी सिवनी मंगली पेठ
3-राहुल बघेल गंजवार्ड सिवनी 4-शुभाष अहिरवार निवासी बरघाट
5-चांदी अहिरवार निवासी सिवनी आरोपियों के पास से जब्त की कार और बाइक
सिवनी पुलिस ने कमकासुर गौलीटोला के जंगल में मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 22 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के नेतृत्व में कुरई, डुण्डासिवनी और बरघाट थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने जुआरियों से 1.21 लाख रुपए नकद बरामद किए। इसके अलावा 21 मोबाइल फोन, 52 ताश के पत्ते, दो बाइक और चार कारें भी जब्त की गईं। कुछ जुआरी मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में तिरोड़ी, सिवनी, कटंगी और कुरई के राहुल मरकाम, अभिलाष झंझोड़, रज्जाक मियां, महेंद्र जैन और सौरभ सतनामी प्रमुख हैं। ये हुए गिरफ्तार ये हैं फरार
1-शुभम चंदेल निवासी कलबोडी थाना कुरई
2-अमन मेहतर निवासी सिवनी मंगली पेठ
3-राहुल बघेल गंजवार्ड सिवनी 4-शुभाष अहिरवार निवासी बरघाट
5-चांदी अहिरवार निवासी सिवनी आरोपियों के पास से जब्त की कार और बाइक