खंडवा पुलिस ने इंदौर की एक ऐसी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो अपनी चालाकियों से अमीर लड़कों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करती थी। कुछ दिन साथ रहने के बाद ज्वेलरी और लाखों रुपए की नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाती है। इतना ही नहीं वह पहचान छिपाकर अलग-अलग लड़कों से मिलकर इमोशनल ब्लैकमेल करती। ठग दुल्हन ने खंडवा के युवा किसान से 20 लाख रुपए तो कोलकाता के कारोबारी से चार करोड़ रुपए वसूले हैं। खंडवा के युवक ने एफआईआर कराई, सबसे पहले उसी की जुबानी पढ़िए.. सोशल मीडिया से पता चला कि पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
खंडवा के एहतेशाम खान ने बताया कि निकहत हाशमी उर्फ नरगिश हाशमी उर्फ उर्वशी अग्रवाल से मेरा निकाह 12 फरवरी 21 को हुआ। निकहत जब कभी आती तो सिर्फ रुपए लेने के लिए। दिसंबर 2024 में सोशल मीडिया से पता चला कि निकहत ने कोलकाता के शहरयार चौहान से शादी कर ली है। इसके बाद निकहत ने जनवरी 2025 में इंदौर महिला थाने में मेरे व परिजन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दिया। केस दर्ज होने के बाद हम लोग मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो गए। हमने सोशल मीडिया के जरिए शहरयार से संपर्क किया। बात की तो उसने कहा कि मैं किसी निकहत को नहीं पहचानता। हमने फोटो बताया तो पता चला कि निकहत ने उर्वशी बन शहरयार से शादी की है। इसके बाद उस ठग दुल्हन के फर्जीवाड़ा की कहानी का खुलासा हुआ। फर्जीवाड़े में पत्नी के अलावा उसके रिश्तेदार भी शामिल
एहतेशाम ने फर्जीवाड़े की भनक लगने के बाद पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। 19 अगस्त 2025 को खंडवा की थाना मोघट रोड पुलिस ने ठग दुल्हन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। एहतेशाम ने पत्नी निकहत के अलावा उसके रिश्तेदारों के खिलाफ भी शिकायत की है। इनमें गोरखपुर में रहने वाले उसके मामा और खरगोन निवासी उसकी मां और इंदौर की एक कथित महिला वकील को आरोपी बनाए जाने की मांग की। महिला वकील पिस्टल के दम पर वसूलती थी रुपए
एहतेशाम ने बताया कि हमारी शिकायत के बाद निकहत ने धमकाने के साथ झूठा केस दर्ज कराकर ब्लैकमेल किया। इंदौर के महिला थाने में हमारे खिलाफ दहेज प्रताड़ना का झूठा केस दर्ज करा दिया। यहां तक कि इंदौर की एक कथित महिला वकील के साथ मिलकर हमसे अवैध वसूली करती रही। 20 लाख रुपए लेने के बाद भी वह और रुपयों की मांग करती रही। वह दहेज प्रताड़ना के केस में राजीनामा करने के लिए और 7 लाख रुपए मांग रही थी। जब भी रुपए लेने आती पिस्टल का दम दिखाकर गाली-गलौज करती और 25 से 30 हजार रुपए वसूलकर ले जाती थी। अब पढ़िए, चार करोड़ गवां चुके कोलकाता के कारोबारी युवा की जुबानी ऑनलाइन वेबसाइड पर उर्वशी अग्रवाल बनकर दोस्ती की
खंडवा पुलिस ने इसी केस में कोलकाता के कारोबारी युवा शहरयार चौहान के बयान दर्ज किए हैं। उसने बताया कि नवंबर 2020 में ऑनलाइन जेसिका एक्स कोट वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल पर नरगिस हाशमी निवासी इंदौर ने खुद को उर्वशी अग्रवाल नाम बताकर मुझसे दोस्ती की। दोस्ती के बाद मुलाकात के लिए कोलकाता आई, यहां एक होटल में हमारी मुलाकात हुई। नरगिश उर्फ उर्वशी अग्रवाल ने मुझे बताया कि मेरे पिता नहीं हैं। मेरी बहन का ऑपरेशन हुआ है, जिससे मैं कर्जे में आकर आर्थिक रूप से काफी परेशान हूं। मैं मजबूरी में काम करती हूं। दोस्ती गहरी कर मुझे अपनी पीड़ा बताकर मेरे से आए दिन रुपए की मांग करने लगी। वह मुझे इमोशनल ब्लैकमेल कर रही थी। शहरयार के मुताबिक, उसके पिता के डाइरा (कपड़े के रंग) सहित रियल स्टेट तथा कुछ और भी व्यापार हैं। कुछ व्यापार के लेन-देन मैं भी करता हूं। इन्हीं रुपयों में से मैं उर्वशी को अप्रैल 2021 तक क्यूआर कोड के माध्यम से करीब 15 लाख रुपए दे चुका था। मार्च 2021 में वह मेरे पास कोलकाता आ गई। उसने बताया कि वह और उसका परिवार एक छोटा सा व्यापार करना चाह रहे हैं, जिसमें करीबन 18 लाख की जरूरत है, जिसके बाद मैंने उसके विश्वास में आकर व्यापार के 18 लाख रुपए दे दिए। बाद में बताया- कॉल गर्ल बनने नरगिश से बनी उर्वशी
शहरयार ने बताया कि, मुझे उर्वशी अग्रवाल ने एक दिन फोन कर कहा कि मेरा वास्तविक नाम नरगिश हाशमी है। मैं अपनी पारिवारिक परेशानियों के कारण व अपने दोस्तों के कहने पर कॉल गर्ल के व्यापार में आ गई। मैंने अपना नाम उक्त वेबसाइट में उर्वशी अग्रवाल लिखवा दिया था। आंटी व मामा रियाज के कहने पर मैंने फरवरी 2021 में शादी कर ली थी, जहां मैं खुश नहीं हूं, मुझे तलाक लेना है, क्योंकि मैं तुम्हें चाहती हूं। मुझे तुमसे शादी करना है। तब मैंने बोला कि मेरी उम्र अभी 18 साल नहीं है। अभी कुछ महीने इसमें कम हैं। मुझे 18 साल का हो जाने दो, उसके बाद मैं तुम्हारे से शादी लूंगा। तब उर्वशी ने बताया कि मुझे शादी वाले लड़के से सेटलमेंट करना है, जिसमें मुझे लड़के वालों को 8 लाख रुपए सेटलमेंट के देने हैं। ढाई लाख रुपए वकील को अलग से देना है। उसने कहा कि तुमने जो 18 लाख रुपए दिए थे, उसमें से मैं वो पैसे दे रही हूं, जिस पर मैंने अपनी सहमति दे दी। इसके बाद उसने दोबारा 18 लाख रुपए मांगे। मैंने सितंबर महीने में अपने पिताजी के व्यापार से टुकड़ों में इकट्ठा किए रुपए नरगिश उर्फ उर्वशी को दे दिए। कोलकाला घूमने के बहाने आए और शादी का दबाव बनाया
शहरयार का कहना है कि, नरगिश उसकी मां, बहन-भाई व मामा कोलकाता घूमने के बहाने आए और मुझ पर शादी का दबाव बनाया। बहकावे में आकर मैंने उन्हें सहमति दे दी, जिस पर उर्वशी के मामा किसी मौलाना को तत्काल एक होटल में लेकर आ गए। 25 जुलाई 2021 को उन लोगों ने मेरा निकाह पढ़वा दिया। सितंबर 2021 को उर्वशी ने फिर से कहा कि जो मुझे परिवार के पालन पोषण के लिए प्रॉपर्टी खरीदना है। तुमने मुझे 18 लाख दिए थे, वो रुपए शादी के सेटलमेंट व अन्य खर्चों में खत्म हो गए। नकद, ऑनलाइन व हवाला के जरिए 4 करोड़ रुपए लिए
शहरयार के मुताबिक, नरगिश उर्फ उर्वशी ने अपनी बहन अल्तमश उर्फ अलीशा हाशमी, अलविना (सिबा, आलिया, पूजा), पल्लवी पाल (फरत हाशमी), मामा हिदायत उल्लाह खान, मां सुल्ताना हाशमी, भाई अफताब हाशमी सभी ने नजदीकी बढ़ाकर मुझे विश्वास में लिया और अलग-अलग समय पर मुझे झांसे में लेकर व्यापार में इन्वेस्टमेंट कराने तथा प्रापर्टी खरीदने के लिए रुपए लेते रहे। वे रुपए मुनाफे सहित चुकाने का बोलते रहे। मेरे रुपयों से उन्होंने रिंग रोड पर, 02 एडी टायर के पीछे, खजराना में शराफत नगर व लौहार पंच पर चार प्लाट (भूखंड) खरीदे। उर्वशी व उसके परिवार ने करीब 4 करोड़ रुपए रुपए कभी नकद तो कभी ऑनलाइन या हवाला के जरिए मुझसे लिए। CSP बोले- आरोपी फरार, पुलिस टीम सर्च कर रही
खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि, खंडवा के एक युवक ने शिकायत की कि उसके साथ एक इंदौर की महिला ने निकाह किया और जबरन वसूली की। यह एक तरह से ब्लैकमेलिंग का मामला है। प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है। केस में आरोपी महिला के अलावा जो अन्य लोग शामिल हैं, तथ्य सामने आने के बाद उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। फिलहाल, आरोपी महिला फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
