हाईटेंशन लाइन से गिरी चिंगारी, खेत में लगी आग:सतना में ढाई एकड़ गेहूं की फसल जली; टैंकर-बोरिंग से 2 घंटे में काबू पाया
हाईटेंशन लाइन से गिरी चिंगारी, खेत में लगी आग:सतना में ढाई एकड़ गेहूं की फसल जली; टैंकर-बोरिंग से 2 घंटे में काबू पाया
सतना के नागौद ब्लॉक स्थित मौहारी में बुधवार दोपहर नर्सरी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से चिंगारी गिरी। इससे किसान विष्णु उरमलिया के खेत में आग लग गई। आग ने करीब ढाई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। दोपहर करीब 3 बजे साइलो के पास स्थित नर्सरी से शुरू हुई आग तेज हवा के कारण तेजी से फैली। राहत की बात ये रही कि मौके पर नहर विभाग के दो पानी से भरे टैंकर मौजूद थे। बिजली होने के कारण बोरिंग का भी इस्तेमाल किया जा सका। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आए सागौन के पौधे
पीड़ित किसान ने बताया कि उनके 10 एकड़ खेत में से साढ़े 7 एकड़ में फसल पहले ही कट चुकी थी। आग की चपेट में खेत की मेढ़ पर लगे सागौन के पौधे भी आ गए। पास की कोलान बस्ती की तरफ भी आग बढ़ रही थी, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बस्ती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
सतना के नागौद ब्लॉक स्थित मौहारी में बुधवार दोपहर नर्सरी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से चिंगारी गिरी। इससे किसान विष्णु उरमलिया के खेत में आग लग गई। आग ने करीब ढाई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। दोपहर करीब 3 बजे साइलो के पास स्थित नर्सरी से शुरू हुई आग तेज हवा के कारण तेजी से फैली। राहत की बात ये रही कि मौके पर नहर विभाग के दो पानी से भरे टैंकर मौजूद थे। बिजली होने के कारण बोरिंग का भी इस्तेमाल किया जा सका। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आए सागौन के पौधे
पीड़ित किसान ने बताया कि उनके 10 एकड़ खेत में से साढ़े 7 एकड़ में फसल पहले ही कट चुकी थी। आग की चपेट में खेत की मेढ़ पर लगे सागौन के पौधे भी आ गए। पास की कोलान बस्ती की तरफ भी आग बढ़ रही थी, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बस्ती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।