आचार्य श्री का 79वां अवतरण दिवस:मंगलवारा जैन मंदिर पूजा, अर्चना के साथ दिया जीव दया का संदेश

समूचे जैन समाज के लिए गुरुवार का दिन बहुत खास था। अधिकांश लोगों ने सुबह उठते ही दिन की शुरुआत आचार्यश्री विद्यासागर महाराज का स्मरण कर उन्हें नमोस्तु कर की। अवसर था आचार्यश्री के 79वें जन्मोत्सव का। आचार्यश्री के महाप्रयाण के बाद यह उनका पहला अवतरण दिवस था। जन्मोत्सव मनाने की खुशी तो सभी के चेहरों पर थी, पर उन्हें अपने बीच ना पाकर सभी की आंखें नम भी थी। खुशी और गम के माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने उनकी पूजा-आरती और वंदना की। उनके बताएं मार्ग पर चलने के संकल्प को दोहराया भी। शहर में पांच क्षेत्रों से अहिंसा धर्म प्रभावना वाहन रैलियां निकाली गई। वहीं मंगलवारा जैन मंदिर में आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर पूजा अर्चना आरती के साथ जीव दया का संदेश दिया गया। समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर व समय सागर महाराज के पावन अवतरण दिवस के अवसर पर मंगलवारा मंदिर में गुरुवर के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना एवं आरती उतारकर वंदना की तथा नृत्य कर मंगल गीत गाए। इस अवसर पर अध्यक्ष आदित्य मनया, विजय श्वेता, महेन्द्र हुन्डी, पिन्टु जैन, मनोज जैन, मन्नू, नीता, रोशला, तारा देवी विशेष रूप से मौजूद रहे। मिडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा जीव दया का संदेश देते हुए मूक प्राणियों के लिये गौशाला में गायों को चारा खिलाकर, मछलियों एवं बतखों को दाना खिलाकर जीव दया की भावना से प्राणियों की सेवा की गई

आचार्य श्री का 79वां अवतरण दिवस:मंगलवारा जैन मंदिर पूजा, अर्चना के साथ दिया जीव दया का संदेश
समूचे जैन समाज के लिए गुरुवार का दिन बहुत खास था। अधिकांश लोगों ने सुबह उठते ही दिन की शुरुआत आचार्यश्री विद्यासागर महाराज का स्मरण कर उन्हें नमोस्तु कर की। अवसर था आचार्यश्री के 79वें जन्मोत्सव का। आचार्यश्री के महाप्रयाण के बाद यह उनका पहला अवतरण दिवस था। जन्मोत्सव मनाने की खुशी तो सभी के चेहरों पर थी, पर उन्हें अपने बीच ना पाकर सभी की आंखें नम भी थी। खुशी और गम के माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने उनकी पूजा-आरती और वंदना की। उनके बताएं मार्ग पर चलने के संकल्प को दोहराया भी। शहर में पांच क्षेत्रों से अहिंसा धर्म प्रभावना वाहन रैलियां निकाली गई। वहीं मंगलवारा जैन मंदिर में आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर पूजा अर्चना आरती के साथ जीव दया का संदेश दिया गया। समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर व समय सागर महाराज के पावन अवतरण दिवस के अवसर पर मंगलवारा मंदिर में गुरुवर के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना एवं आरती उतारकर वंदना की तथा नृत्य कर मंगल गीत गाए। इस अवसर पर अध्यक्ष आदित्य मनया, विजय श्वेता, महेन्द्र हुन्डी, पिन्टु जैन, मनोज जैन, मन्नू, नीता, रोशला, तारा देवी विशेष रूप से मौजूद रहे। मिडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा जीव दया का संदेश देते हुए मूक प्राणियों के लिये गौशाला में गायों को चारा खिलाकर, मछलियों एवं बतखों को दाना खिलाकर जीव दया की भावना से प्राणियों की सेवा की गई