दिवाली पर अंधेरा न रहे...इसलिए स्ट्रीट लाइटों का मेंटेनेंस:भोपाल के 100 इलाकों में सुधारी लाइट; आज भी अमला काम में जुटा

दिवाली पर अंधेरा न रहे, इसलिए नगर निगम शहर की बंद स्ट्रीट लाइटें सुधार रहा है। रविवार को 100 से ज्यादा इलाकों में स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस किया गया। वहीं, सोमवार को भी अमला इस काम में जुटा है। ताकि, मुख्य से लेकर गली-मोहल्लों में उजाला रहे। बता दें कि दिवाली से पहले अंधेरे में डूबे भोपाल शहर की स्ट्रीट लाइटों को सुधारा जा रहा है। कुल 65 हजार स्ट्रीट लाइटों में से 15 हजार बंद थीं, जबकि 5 हजार पोल ऐसे हैं, जिन पर लाइट लगी ही नहीं हैं। यानी करीब 30% जगहों पर पिछले कई दिन से अंधेरा था। इनमें कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। पिछले एक सप्ताह से निगम अमला लाइटों को सुधारने में जुटा है। ज्यादातर लाइटें सुधार दी गईं। वहीं, अब स्ट्रीट लाइटों का मेंटनेंस किया जा रहा है। ताकि दिवाली की रात किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इनका मेंटेनेंस विभिन्न वार्डों में लगे एलईडी, सोडियम वेपर लैंप, हाईमास्ट, कंट्रोल पैनल आदि का मेंटेनेंस किया जा रहा है। इसके लिए करीब 50 अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं। इन इलाकों में लाइट सुधारी

Oct 20, 2025 - 10:53
 0  0
दिवाली पर अंधेरा न रहे...इसलिए स्ट्रीट लाइटों का मेंटेनेंस:भोपाल के 100 इलाकों में सुधारी लाइट; आज भी अमला काम में जुटा
दिवाली पर अंधेरा न रहे, इसलिए नगर निगम शहर की बंद स्ट्रीट लाइटें सुधार रहा है। रविवार को 100 से ज्यादा इलाकों में स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस किया गया। वहीं, सोमवार को भी अमला इस काम में जुटा है। ताकि, मुख्य से लेकर गली-मोहल्लों में उजाला रहे। बता दें कि दिवाली से पहले अंधेरे में डूबे भोपाल शहर की स्ट्रीट लाइटों को सुधारा जा रहा है। कुल 65 हजार स्ट्रीट लाइटों में से 15 हजार बंद थीं, जबकि 5 हजार पोल ऐसे हैं, जिन पर लाइट लगी ही नहीं हैं। यानी करीब 30% जगहों पर पिछले कई दिन से अंधेरा था। इनमें कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। पिछले एक सप्ताह से निगम अमला लाइटों को सुधारने में जुटा है। ज्यादातर लाइटें सुधार दी गईं। वहीं, अब स्ट्रीट लाइटों का मेंटनेंस किया जा रहा है। ताकि दिवाली की रात किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इनका मेंटेनेंस विभिन्न वार्डों में लगे एलईडी, सोडियम वेपर लैंप, हाईमास्ट, कंट्रोल पैनल आदि का मेंटेनेंस किया जा रहा है। इसके लिए करीब 50 अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं। इन इलाकों में लाइट सुधारी