गांव को खेतों से जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त:किसानों का आरोप जल संस्थान नहीं करवा रहा रिपेयर, हादसे का खतरा
गांव को खेतों से जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त:किसानों का आरोप जल संस्थान नहीं करवा रहा रिपेयर, हादसे का खतरा
दुधकच्छ के पास नहर पर बनी एक पुलिस क्षतिग्रस्त हो गई है। ये पुलिया कोटल्या खेड़ी माइनर से दुधकच्छ की ओर जाने वाली नहर पर बनी है। ये पुलिया गांव को खेतों से जोड़ती है। इसके चलते यहां से गुजरने वाले किसानों के साथ हादसे का खतरा बना हुआ है। गांव के किसान भंवर सिंह राजपूत,आशीष पाटिल, हरनारायण भाटी और राहुल भाटी ने बताया कि इस पुलिया से किसानों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। लेकिन इसमें हादसे का खतरा बना हुआ है। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है। लेकिन, उनकी ओर से इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं, अन्य किसानों का कहना है कि अगर नहर में पानी आने से पहले इस जर्जर पुलिया को ठीक नहीं किया गया तो उन्हें अपने खेतों में आने-जाने में परेशानी होगी। सिंचाई विभाग के अंतर्गत नहीं आती पुलिया
इस मामले को लेकर जल संसाधन विभाग के एसडीओ मौसम पोर्ते का कहना है कि नहर में बनाई गई पुलिया सिंचाई विभाग की ड्राइंग में शामिल नहीं है। इसको ग्राम पंचायत या किसी अन्य एजेंसी ने बनवाया है।इसके अलावा विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर नहरों और पुलिया की रिपेयरिंग की जा रही है।
दुधकच्छ के पास नहर पर बनी एक पुलिस क्षतिग्रस्त हो गई है। ये पुलिया कोटल्या खेड़ी माइनर से दुधकच्छ की ओर जाने वाली नहर पर बनी है। ये पुलिया गांव को खेतों से जोड़ती है। इसके चलते यहां से गुजरने वाले किसानों के साथ हादसे का खतरा बना हुआ है। गांव के किसान भंवर सिंह राजपूत,आशीष पाटिल, हरनारायण भाटी और राहुल भाटी ने बताया कि इस पुलिया से किसानों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। लेकिन इसमें हादसे का खतरा बना हुआ है। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है। लेकिन, उनकी ओर से इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं, अन्य किसानों का कहना है कि अगर नहर में पानी आने से पहले इस जर्जर पुलिया को ठीक नहीं किया गया तो उन्हें अपने खेतों में आने-जाने में परेशानी होगी। सिंचाई विभाग के अंतर्गत नहीं आती पुलिया
इस मामले को लेकर जल संसाधन विभाग के एसडीओ मौसम पोर्ते का कहना है कि नहर में बनाई गई पुलिया सिंचाई विभाग की ड्राइंग में शामिल नहीं है। इसको ग्राम पंचायत या किसी अन्य एजेंसी ने बनवाया है।इसके अलावा विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर नहरों और पुलिया की रिपेयरिंग की जा रही है।