ग्वालियर के बेहट में बाइक, मोबाइल, कैश लूटा:CCTV फुटेज से हुई लुटेरों की कार की पहचान, तीनों आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर के बेहट में बाइक, मोबाइल, कैश लूटा:CCTV फुटेज से हुई लुटेरों की कार की पहचान, तीनों आरोपी गिरफ्तार
छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटकर वापस घर जा रहे एक युवक को कार से आए तीन बदमाशों ने घेरकर मारपीट की और बाइक, मोबाइल, 9400 रुपए लूट लिए। घटना बेहट थाना क्षेत्र के बेहट-मौ रोड पर रविवार रात 11.30 बजे की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में CCTV कैमरे खंगाले। इसमें लुटेरों की कार की पहचान हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भिंड के रामपुरा निवासी आकाश पुत्र रामसिंह प्राइवेट जॉब करता है। कुछ दिन बाद उसके भाई की शादी होना है। रविवार को वह शादी के कार्ड बांटने के लिए ग्वालियर आया था। कार्ड बांटते-बांटते रात हो गई। वह अपनी पलसर बाइक से वापस भिंड लौट रहा था। बेहट-मौ रोड पर सुनसान इलाका देख बाथरूम के लिए रुक गया। तभी एक कार आई। उसमें से तीन बदमाश उतरे और आकाश से मारपीट कर जेब से मोबाइल, 9400 रुपए के साथ ही उसकी पलसर बाइक लूट ले गए। पीड़ित ने किसी तरह देर रात बेहट थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए। CCTV फुटेज से लगा सुराग
बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने CCTV खंगाले। इस पर एक संदेही कार एमपी 07 ZT 0841 नजर आई। पुलिस इसकी पड़ताल करते हुए त्यागी नगर मुरार में नीरज शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा के घर पहुंची तो पता चला कि रविन्द्र कार लेकर गया है और सुबह एक बाइक के साथ घर लौटा था। उसके साथ ओमजी गुर्जर पुत्र नरेश्वर गुर्जर निवासी दतिया और विवेक पुत्र गीताराम किरार निवासी सिरोल था। पुलिस ने उनका पता लगाया तो पता चला कि वह भी अपने घर से गायब हैं। पुलिस ने दबाव बनाया और घेराबंदी कर पकड़ा
बदमाशों का सुराग लगते ही पुलिस ने इनकी तलाश में दबिश दी। पुलिस के दबाव को देखते हुए उनके परिजन तीनों को लेकर थाने पहुंचते उससे पहले ही पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। बाइक और मोबाइल बरामद हो गया है, जबकि रुपए बरामद होना बाकी है।
छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटकर वापस घर जा रहे एक युवक को कार से आए तीन बदमाशों ने घेरकर मारपीट की और बाइक, मोबाइल, 9400 रुपए लूट लिए। घटना बेहट थाना क्षेत्र के बेहट-मौ रोड पर रविवार रात 11.30 बजे की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में CCTV कैमरे खंगाले। इसमें लुटेरों की कार की पहचान हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भिंड के रामपुरा निवासी आकाश पुत्र रामसिंह प्राइवेट जॉब करता है। कुछ दिन बाद उसके भाई की शादी होना है। रविवार को वह शादी के कार्ड बांटने के लिए ग्वालियर आया था। कार्ड बांटते-बांटते रात हो गई। वह अपनी पलसर बाइक से वापस भिंड लौट रहा था। बेहट-मौ रोड पर सुनसान इलाका देख बाथरूम के लिए रुक गया। तभी एक कार आई। उसमें से तीन बदमाश उतरे और आकाश से मारपीट कर जेब से मोबाइल, 9400 रुपए के साथ ही उसकी पलसर बाइक लूट ले गए। पीड़ित ने किसी तरह देर रात बेहट थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए। CCTV फुटेज से लगा सुराग
बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने CCTV खंगाले। इस पर एक संदेही कार एमपी 07 ZT 0841 नजर आई। पुलिस इसकी पड़ताल करते हुए त्यागी नगर मुरार में नीरज शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा के घर पहुंची तो पता चला कि रविन्द्र कार लेकर गया है और सुबह एक बाइक के साथ घर लौटा था। उसके साथ ओमजी गुर्जर पुत्र नरेश्वर गुर्जर निवासी दतिया और विवेक पुत्र गीताराम किरार निवासी सिरोल था। पुलिस ने उनका पता लगाया तो पता चला कि वह भी अपने घर से गायब हैं। पुलिस ने दबाव बनाया और घेराबंदी कर पकड़ा
बदमाशों का सुराग लगते ही पुलिस ने इनकी तलाश में दबिश दी। पुलिस के दबाव को देखते हुए उनके परिजन तीनों को लेकर थाने पहुंचते उससे पहले ही पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। बाइक और मोबाइल बरामद हो गया है, जबकि रुपए बरामद होना बाकी है।