अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:उमरिया में 33 हजार की देशी-विदेशी शराब जब्त, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:उमरिया में 33 हजार की देशी-विदेशी शराब जब्त, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
उमरिया कोतवाली पुलिस ने रविवार रात को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोयलारी तिराहे के पास यात्री प्रतीक्षालय से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी की पहचान शारदा कालोनी उमरिया निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार बर्मन के रूप में हुई। उसके पास से 8 कार्टन में रखी कुल 66.81 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब की कीमत 33,600 रुपये आंकी गई है। बरामद शराब में 94 पाव (16.92 लीटर) देशी शराब, 123 पाव और 10 हाफ (25.89 लीटर) अंग्रेजी शराब तथा 48 बीयर केन (24 लीटर) शामिल हैं। आरोपी से शराब से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब को किसी अज्ञात व्यक्ति को बेचने की फिराक में था।
उमरिया कोतवाली पुलिस ने रविवार रात को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोयलारी तिराहे के पास यात्री प्रतीक्षालय से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी की पहचान शारदा कालोनी उमरिया निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार बर्मन के रूप में हुई। उसके पास से 8 कार्टन में रखी कुल 66.81 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब की कीमत 33,600 रुपये आंकी गई है। बरामद शराब में 94 पाव (16.92 लीटर) देशी शराब, 123 पाव और 10 हाफ (25.89 लीटर) अंग्रेजी शराब तथा 48 बीयर केन (24 लीटर) शामिल हैं। आरोपी से शराब से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब को किसी अज्ञात व्यक्ति को बेचने की फिराक में था।