घर के बाहर की जमीन को लेकर झगड़े दो पक्ष:शिवपुरी में जमकर एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, महिलाएं भी हुईं घायल, देखें VIDEO

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में घर के बाहर की जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों की महिला सहित पुरुषों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए थे। दोनों पक्षों के बीच हुई लाठीबाजी का एक वीडियो आज शनिवार को सामने आया है। भौंती थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में मारपीट करने वाली महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। झगड़े में हुए घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है जानकारी के मुताबिक दुल्हई गांव में जाटव और लोधी परिवार के बीच घर के बाहर की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्ष बिना सीमांकन कराए दोनों घरों के बीच जमीन के एक टुकड़ों को अपना बताते आ रहे थे। बताया गया कि लोधी पक्ष की ओर से राधा लोधी, कोमल लोधी और सतीश लोधी शुक्रवार की दोपहर उसी विवादित जमीन पर चारा एकत्रित कर रहे थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां तभी जाटव परिवार की ओर से लाखन जाटव पुत्र रामकिशन जाटव और उसकी मां रेखा जाटव ने जमीन नाम कराने के बाद चारा रखने की बात कह दी थी। इसी बात से दोनों पक्षों के बीच पहले मुंह बाद हुआ। बाद में दोनों परिवारों के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। एकाएक दोनों पक्षों में लाठियां चलना शुरू हो गई। भौंती थाना पुलिस ने लाखन सिंह जाटव की शिकायत पर सतीश लोधी, अजय लोधी, कामशरण लोधी, धर्मेंद्र लोधी, राधा लोधी और कोमल लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं अजय लोधी की शिकायत पर रामकिशन जाटव, लक्ष्मण जाटव, शंकर जाटव, मोहर सिंह और संपत जाटव के खिलाफ केस दर्ज किया है। देखें विवाद की तस्वीरें...

घर के बाहर की जमीन को लेकर झगड़े दो पक्ष:शिवपुरी में जमकर एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, महिलाएं भी हुईं घायल, देखें VIDEO
शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में घर के बाहर की जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों की महिला सहित पुरुषों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए थे। दोनों पक्षों के बीच हुई लाठीबाजी का एक वीडियो आज शनिवार को सामने आया है। भौंती थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में मारपीट करने वाली महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। झगड़े में हुए घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है जानकारी के मुताबिक दुल्हई गांव में जाटव और लोधी परिवार के बीच घर के बाहर की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्ष बिना सीमांकन कराए दोनों घरों के बीच जमीन के एक टुकड़ों को अपना बताते आ रहे थे। बताया गया कि लोधी पक्ष की ओर से राधा लोधी, कोमल लोधी और सतीश लोधी शुक्रवार की दोपहर उसी विवादित जमीन पर चारा एकत्रित कर रहे थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां तभी जाटव परिवार की ओर से लाखन जाटव पुत्र रामकिशन जाटव और उसकी मां रेखा जाटव ने जमीन नाम कराने के बाद चारा रखने की बात कह दी थी। इसी बात से दोनों पक्षों के बीच पहले मुंह बाद हुआ। बाद में दोनों परिवारों के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। एकाएक दोनों पक्षों में लाठियां चलना शुरू हो गई। भौंती थाना पुलिस ने लाखन सिंह जाटव की शिकायत पर सतीश लोधी, अजय लोधी, कामशरण लोधी, धर्मेंद्र लोधी, राधा लोधी और कोमल लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं अजय लोधी की शिकायत पर रामकिशन जाटव, लक्ष्मण जाटव, शंकर जाटव, मोहर सिंह और संपत जाटव के खिलाफ केस दर्ज किया है। देखें विवाद की तस्वीरें...