जसवंत का मर्डर करने वाले शूटर्स पंजाब से गिरफ्तार:डबरा में कनाडा के गैंगस्टर के गुर्गों ने रेकी कर दिया था वारदात को अंजाम

डबरा में हत्या के आरोपी जसवंत सिंह के मर्डर के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ग्वालियर पुलिस ने पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन सेल, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट थाने के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में मोहाली की खरड़ से शूटर्स को बीती रात पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, दोनों शूटर कनाडा के गैंगस्टर अर्श डाला से जुड़े हैं। आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान पंजाब के बरनाला निवासी नवजोत सिंह और अमलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे डबरा की गोपाल बाग सिटी में रहने वाले जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जसवंत खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। वह कुछ लोगों से बात करने के लिए रुका। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए। एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और जसवंत को आवाज दी। जसवंत के पलटते ही उसे एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं। फिर बाइक पर बैठकर दोनों भाग निकले। जसवंत की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। रिश्तेदार की हत्या के मामले में काट रहा था आजीवन कारावास जसवंत सिंह गिल मूल रूप से कैथी गांव का रहने वाला था। 2016 में उसने ग्वालियर जिले के महाराजपुर में सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उसके माता-पिता घायल हो गए थे। सुखविंदर जसवंत की पत्नी के मामा का बेटा था। सुखविंदर का बड़ा भाई सतपाल सिंह कनाडा में रहता है। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार से मिलने ग्वालियर आया था। इसी मामले में 2018 में जसवंत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह बीच-बीच में पैरोल पर घर आता-जाता रहता था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था। कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के एंगल पर जांच शुरू की तो पंजाब कनेक्शन जुड़ा पुलिस ने बदले की भावना से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के एंगल पर जांच शुरू की। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने मर्डर वाली रात ही पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के पुराने फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। अलग-अलग टीमों को शूटर्स और उनके मददगारों की तलाश में लगाया। सीसीटीवी फुटेज में कद काठी और बॉडी लैंग्वेज सिखों जैसी दिखने के चलते पुलिस ने पंजाब से शूटर मंगाए जाने के पॉइंट से इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ाई। पंजाब कनेक्शन की पुष्टि होते ही लोकल स्तर के मददगार की पतासाजी शुरू हो गई। लोकल मददगार ने कबूला- रेकी की, शूटर्स को मदद मुहैया कराई पुलिस की थ्योरी यह थी कि कनाडा से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग कराई गई तो पंजाब से आए शूटर्स को लोकल स्तर पर मदद मुहैया कराई गई होगी। मुखबिरों की मदद से पुलिस भितरवार के रई मस्तूरा गांव निवासी जीता सरदार तक पहुंची। पहले तो जीता ने जसवंत के मर्डर की कोई भी जानकारी होने से साफ इनकार किया। सख्ती बरतने पर वह टूट गया। उसने बताया कि उसी ने जसवंत की रेकी की और शूटरों को स्थानीय स्तर पर मदद दी। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... बीच सड़क पर रोका, 3 गोलियां मारीं; हत्या की सजा काट रहे युवक का मर्डर ग्वालियर जिले के डबरा में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात सिटी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिस युवक की हत्या की गई, वह भी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास काट रहा था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था। पूरी खबर बढ़ें... 8 साल पहले जिसने साले की हत्या की उसका मर्डर ग्वालियर के डबरा में गुरुवार रात जिस तरह से शूटर्स ने जसवंत सिंह सरदार की हत्या की है, उससे पुलिस को आशंका है कि शूटर्स पंजाब से हो सकते हैं। दरअसल, ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें शूटर्स के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। शूटर्स ने बिना समय गंवाए महज 37 सेकेंड में जसवंत की हत्या की और फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें...

जसवंत का मर्डर करने वाले शूटर्स पंजाब से गिरफ्तार:डबरा में कनाडा के गैंगस्टर के गुर्गों ने रेकी कर दिया था वारदात को अंजाम
डबरा में हत्या के आरोपी जसवंत सिंह के मर्डर के दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ग्वालियर पुलिस ने पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन सेल, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट थाने के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में मोहाली की खरड़ से शूटर्स को बीती रात पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, दोनों शूटर कनाडा के गैंगस्टर अर्श डाला से जुड़े हैं। आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान पंजाब के बरनाला निवासी नवजोत सिंह और अमलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे डबरा की गोपाल बाग सिटी में रहने वाले जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जसवंत खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। वह कुछ लोगों से बात करने के लिए रुका। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए। एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और जसवंत को आवाज दी। जसवंत के पलटते ही उसे एक के बाद एक तीन गोलियां मार दीं। फिर बाइक पर बैठकर दोनों भाग निकले। जसवंत की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। रिश्तेदार की हत्या के मामले में काट रहा था आजीवन कारावास जसवंत सिंह गिल मूल रूप से कैथी गांव का रहने वाला था। 2016 में उसने ग्वालियर जिले के महाराजपुर में सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उसके माता-पिता घायल हो गए थे। सुखविंदर जसवंत की पत्नी के मामा का बेटा था। सुखविंदर का बड़ा भाई सतपाल सिंह कनाडा में रहता है। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार से मिलने ग्वालियर आया था। इसी मामले में 2018 में जसवंत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह बीच-बीच में पैरोल पर घर आता-जाता रहता था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था। कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के एंगल पर जांच शुरू की तो पंजाब कनेक्शन जुड़ा पुलिस ने बदले की भावना से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के एंगल पर जांच शुरू की। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने मर्डर वाली रात ही पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के पुराने फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। अलग-अलग टीमों को शूटर्स और उनके मददगारों की तलाश में लगाया। सीसीटीवी फुटेज में कद काठी और बॉडी लैंग्वेज सिखों जैसी दिखने के चलते पुलिस ने पंजाब से शूटर मंगाए जाने के पॉइंट से इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ाई। पंजाब कनेक्शन की पुष्टि होते ही लोकल स्तर के मददगार की पतासाजी शुरू हो गई। लोकल मददगार ने कबूला- रेकी की, शूटर्स को मदद मुहैया कराई पुलिस की थ्योरी यह थी कि कनाडा से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग कराई गई तो पंजाब से आए शूटर्स को लोकल स्तर पर मदद मुहैया कराई गई होगी। मुखबिरों की मदद से पुलिस भितरवार के रई मस्तूरा गांव निवासी जीता सरदार तक पहुंची। पहले तो जीता ने जसवंत के मर्डर की कोई भी जानकारी होने से साफ इनकार किया। सख्ती बरतने पर वह टूट गया। उसने बताया कि उसी ने जसवंत की रेकी की और शूटरों को स्थानीय स्तर पर मदद दी। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... बीच सड़क पर रोका, 3 गोलियां मारीं; हत्या की सजा काट रहे युवक का मर्डर ग्वालियर जिले के डबरा में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात सिटी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिस युवक की हत्या की गई, वह भी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास काट रहा था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था। पूरी खबर बढ़ें... 8 साल पहले जिसने साले की हत्या की उसका मर्डर ग्वालियर के डबरा में गुरुवार रात जिस तरह से शूटर्स ने जसवंत सिंह सरदार की हत्या की है, उससे पुलिस को आशंका है कि शूटर्स पंजाब से हो सकते हैं। दरअसल, ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें शूटर्स के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। शूटर्स ने बिना समय गंवाए महज 37 सेकेंड में जसवंत की हत्या की और फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें...