दुकानदार से मारपीट की, नकदी और मोबाइल लेकर भागे:टीकमगढ़ में आरोपी बाइक छोड़कर फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस

टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में एक दुकानदार के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। तीन आरोपियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार सुरेंद्र राय से मारपीट की, तोड़फोड़ की और नकदी व सामान लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र राय ने बताया कि आरोपियों ने दुकान से 4500 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन और एक गेहूं की बोरी लूट ली। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बाइक छोड़कर फरार हुए आरोपी ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी बाइक (नंबर MP 16 MT 4973) छोड़कर मौके से भाग निकले। दुकानदार और ग्रामीणों ने आरोपियों की बाइक अपने कब्जे में ले ली। सुरेंद्र राय ने बताया कि रविवार रात गांव में एक जन्मदिन की पार्टी में विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने बीच-बचाव किया था। इसके बाद जब वह अपनी दुकान पर लौटे, तो गांव का सुनील घोष दो अन्य लोगों के साथ नशे की हालत में आया और मारपीट करने लगा। देर रात सुरेंद्र राय ने दिगौड़ा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Oct 20, 2025 - 10:53
 0  0
दुकानदार से मारपीट की, नकदी और मोबाइल लेकर भागे:टीकमगढ़ में आरोपी बाइक छोड़कर फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस
टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में एक दुकानदार के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। तीन आरोपियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार सुरेंद्र राय से मारपीट की, तोड़फोड़ की और नकदी व सामान लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार सुरेंद्र राय ने बताया कि आरोपियों ने दुकान से 4500 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन और एक गेहूं की बोरी लूट ली। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बाइक छोड़कर फरार हुए आरोपी ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी बाइक (नंबर MP 16 MT 4973) छोड़कर मौके से भाग निकले। दुकानदार और ग्रामीणों ने आरोपियों की बाइक अपने कब्जे में ले ली। सुरेंद्र राय ने बताया कि रविवार रात गांव में एक जन्मदिन की पार्टी में विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने बीच-बचाव किया था। इसके बाद जब वह अपनी दुकान पर लौटे, तो गांव का सुनील घोष दो अन्य लोगों के साथ नशे की हालत में आया और मारपीट करने लगा। देर रात सुरेंद्र राय ने दिगौड़ा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।